माता-पिता का नहीं मिला पता, मासूम की हालत में सुधार
उज्जैन, अग्निपथ। बेसुध हालत में मिली 12 साल की मासूम के साथ दरिंदगी का मामला स्पष्ट होने के बाद पुलिस ने मंगलवार-बुधवार रात आटो चालक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। मासूम का उपचार इंदौर में चल रहा है, जिसकी हालत में सुधार बताया गया है।
बडऩगर मार्ग मुल्लापुरा से सोमवार को मिली बेसुध मासूम को पुलिस ने चरक भवन में उपचार के लिये भर्ती कराया था। जहां रात में उसके साथ दरिंदगी होने का पता जांच के दौरान चलते ही हडकंप मच गया था। एसपी सचिन शर्मा ने दरिंदगी करने वाले की तलाश में पुलिस की विशेष टीम गठित कर दी थी। रातभर कैमरों के फुटेज खंगाले गये। इ
स दौरान मासूम तिरूपति ड्रि स कालोनी बायपास मार्ग पर अकेली पैदल अद्र्धनग्न हालत में जाती दिखाई दी। दिनभर में 150 कैमरों के फुटेज देखे गये और मंगलवार-बुधवार रात पुलिस टीम ने एक आटो को चिन्हित करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया। जिससे पिछले 24 घंटे से पूछताछ की जा रही है।
चालक रिश्तेदारों के साथ नीलगंगा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर-शांतिनगर के बीच का रहने वाला बताया जा रहा है। एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। सभी तथ्यों पर पुलिस की टीमें काम कर रही है। कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की गई है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा।
प्रयागराज पुलिस से संपर्क करने का प्रयास
बेसुध मिली मासूम की भाषा पुलिस समझ नहीं पा रही थी, उसकी हालत खराब होने पर इंदौर रैफर किया गया था, जहां उसका ऑपरेशन किया गया है। उसकी हालत में सुधार है। भाषाशैली एक्सपर्ट के माध्यम से मासूम की बातों का समझने का प्रयास किया जा रहा है। वह उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से जुड़े एक समुदाय की भाषा बोल रही है। जिसके चलते पुलिस प्रयागराज पुलिस से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। एसपी शर्मा के अनुसार मासूम के माता-पिता का पता भी लगाया जा रहा है। उनके मिलने पर ही मासूम के उज्जैन तक पहुंचने की स्थिति स्पष्ट होगी।