दो तस्करों को गिरफ्तार कर डेढ़ लाख का गांजा जब्त

नलखेड़ा पुलिस ने की दो जगह कार्रवाई

नलखेड़ा, अग्निपथ। नलखेड़ा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्तियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर डेढ़ लाख रुपए मूल्य का गांजा जब्त किया है।

थाना प्रभारी शशि उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नलखेड़ा-कानड़ मार्ग पर पीलवास जोड़ के समीप एक व्यक्ति हाथ में सफेद रंग का झोला लिए खड़ा है। जिसमें गांजा भरा हुआ है। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मुखबिर के अनुसार सफेद झोला लिए रोड किनारे एक व्यक्ति दिखाई दिया।

वह पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिस पर घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। पुलिस के पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पवन पिता शिवनारायण सेन (36 वर्ष) निवासी ग्राम बडागांव थाना नलखेड़ा बताया। तलाशी लेने पर उसके झोले में रखा 4 किलो 500 ग्राम गांजा मिला। जिसकी बाजार कीमत लगभग 90 हजार रुपए है। पुलिस द्वारा गांजे को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 342/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया उक्त प्रकरण में आरोपी से पूछताछ कर अवैध मादक पदार्थ कहां से लाने के संबंध में जानकारी ली जा रही है।

थाना प्रभारी शशि उपाध्याय के मुताबिक एक अन्य मामले में 27 सितंबर भी नलखेड़ा-कानड़ मार्ग पर ग्राम धान्याखेड़ी जोड़ पर सफेद साफी में पोटली में गांजा बांधकर ले जाने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पोटली की तलाशी लेने पर पोटली में 3 किलो 100 ग्राम गांजा मिला जिसकी बाजार कीमत लगभग 62 हजार रुपए हैं जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर लिया गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जितेंद्र पिता ओमप्रकाश पाटीदार (32 वर्ष) निवासी ग्राम किलोदा थाना सलसलाई जिला शाजापुर बताया। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट मे कायम कर मामला जांच में लिया आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

एसपी करेंगे पुरस्कृत

उक्त गांजा पकडक़र आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी शशि उपाध्याय, सहायक उप निरीक्षक मोतीसिंह गुर्जर, केएल दांगी, राजेंद्र प्रसाद जाटव, आरक्षक गिरिराज जामलिया, संजय दांगी, संदीप तोमर, रामप्रसाद, मुकेश दांगी, विष्णुप्रसाद दांगी, पवन यादव, मेहरबानसिंह एवं रोड़ीलाल का सराहनीय कार्य रहा। जिस पर आगर मालवा जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी द्वारा पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

Next Post

यह कैसी देशभक्ति-जन सेवा.. चिंतामन गणेश मंदिर में ड्यूटी या मस्ती

Thu Sep 28 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। महामृत्युंजय की नगरी में उनके प्रथम पूज्य पुत्र श्री गणेश का जन्मोत्सव भक्ति भाव एवं धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिर, सार्वजनिक स्थान सहित घर-घर श्रीगणेश की स्थापना की गई। तरह-तरह के आयोजन हुए। पूरा शहर श्रीगणेश की भक्ति में डूबा रहा। गणेश उत्सव में सर्वाधिक भीड़ […]