उज्जैन, अग्निपथ। बाइक से फैक्टरी जा रहे युवक को तेजगति से आ रही पिकअप ने कुचल दिया। दुर्घटना मक्सीरोड पर हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंची पिकअप जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया है।
पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि रामीनगर में रहने वाला प्रदीप पिता शिवराज पंवार (25) उद्योगपुरी में फैक्टरी में पोकलने चलाने का काम करता था, सुबह बाइक पर सवार होकर जा रहा था। शंकरपुर क्षेत्र में तेजगति आई पिकअप के चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। प्रदीप के गिरते ही उसके ऊपर से पिकअप का पहिया निकल गया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लोगों ने पिकअप को घेर लिया था।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव जिला अस्पताल पहुंचाया गया और पिकअप जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया। दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। पुलिस के अनुसार पिकअप उज्जैन से मक्सी की ओर जा रही थी।
दुर्घटना में घायल ने तोड़ा दम
पंवासा थाना क्षेत्र के पाड्याखेड़ी में 2 दिन पहले सायकल सवार वृद्ध कैलाश पिता गेंदालाल (55) को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया था। गं ाीर हालत में वृद्ध को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। बीती रात उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि मजूदरी करते थे और किराये से पंवासा में रहते थे। मूलरूप से बड़ोद के रहने वाले है। पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
तिरुपति एवेन्यू बदमाशों ने फोड़े वाहनों के कांच
उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात तिरूपति कालोनी में बदमाशों ने वाहनों के कांच फोड़ दिये। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से शुरू की है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि तिरूपति कालोनी में रहने वाले विजय पिता शांतिलाल निगम ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्होने अपनी कार क्रमांक एमपी 13 डीसी 6371 रात को घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह कार का कांच फुटा होना सामने आया। रात में अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने कुछ दूरी पर रहने वाले औंकारमल सेनी और करणसिंह की कारों के भी कांच फोड़े है।
पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और मौके पर जांच के लिये पहुंची, इस दौरान सामने आया कि कुछ दो पहिया वाहनों को भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया है। पुलिस कैमरों की मदद से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
गौरतलब हो कि पूर्व में रात के समय नशा कर घूमने वाले असामाजिक तत्वों द्वारा वाहनों के कांच फोडऩे के मामले सामने आ चुके है। पुलिस ने कुछ को हिरासत में लिया था, जिसमें नाबालिग होना भी सामने आये थे।