चार युवकों ने घर में घुसकर किया भाइयों पर हमला

उज्जैन, अग्निपथ। किराये लिये गये डीजे का बकाया पैसा मांगने पर 4 युवको ने घर में घुसकर 2 भाईयों पर हमला कर दिया। घायल भाईयों को उपचार के लिये जिला अस्पातल में भर्ती किया गया है।

महिदपुर के ग्राम मेलानिया में रहने वाला संजय पिता कचरूलाल मालवीय और उसका भाई संजय मालवीय डीजे गाड़ी संचालित करते हैं। डेढ़ माह पहले महिदपुर में भीम आर्मी की सभा थी। गांव से सोनू मालवीय रैली लेकर महिदपुर तक पहुंचा था उसने भाइयों से किराए पर रैली में डीजे लगाया था। सोनू ने किराया देने की बात कहीं थी। डेढ़ माह से दोनों भाई उससे पैसे मांग रहे थे।

शुक्रवार रात को भी सोनू उनके घर के सामने से निकला तो उन्होने पैसे देने के लिये कहा। सोनू ने अपने तीन दोस्तों पकंज, लक्ष्मण और बबलू को बुला लिया। चारों ने मिलकर दोनों भाईयों को घर में घुसकर चाकू मार दिये। परिवार ने शोर मचाया और आसपास के लोग एकत्रित हुए तो चारों भाग निकले। घायल भाईयों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रैफर किया गया है। पुलिस ने घायल भाईयों के बयान दर्ज कर मामले में प्रकरण दर्ज कर चारों की तलाश शुरू की है।

Next Post

लापरवाह चिकित्सकों पर लगाम: सालभर की जगह अब प्रतिमाह देना होगी वर्क रिपोर्ट

Sat Sep 30 , 2023
विशेषज्ञ, पीजीएमओ, बांडेड मेडिकल आफिसरों को वेतन जारी होने से पहले देना होगी उज्जैन, अग्निपथ। सिविल सर्जन ने समस्त चिकित्सकों से प्रतिमाह अपनी वर्क रिपोर्ट वेतन निकालने से पहले जमा करने के निर्देश दिये हैं। वर्क रिपोर्ट नहीं देने की स्थिति में उनका वेतन रोक दिया जायेगा। बताया जाता है […]