विशेषज्ञ, पीजीएमओ, बांडेड मेडिकल आफिसरों को वेतन जारी होने से पहले देना होगी
उज्जैन, अग्निपथ। सिविल सर्जन ने समस्त चिकित्सकों से प्रतिमाह अपनी वर्क रिपोर्ट वेतन निकालने से पहले जमा करने के निर्देश दिये हैं। वर्क रिपोर्ट नहीं देने की स्थिति में उनका वेतन रोक दिया जायेगा। बताया जाता है कि पूर्व में चिकित्सकों की मासिक रिपोर्ट की जगह सालभर की रिपोर्ट जा रही थी।
जिला चिकित्सालय एवं समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत विशेषज्ञ एवं चिकित्सकों को सेवा आउट-पुट अन्तर्गत मासिक रिपोर्ट प्रतिमाह वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित करना होगी। जिला चिकित्सालय एवं समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत विशेषज्ञ एवं चिकित्सकों को एक रजिस्टर का संधारण कर किये गये कार्य का विवरण अंकित करना होगा एवं प्रतिमाह की 15 तारीख तक विगत माह की सेवा-आउट पुट अंतर्गत वर्क रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में आरएमओ कार्यालय जिला चिकित्सालय एवं आरएमओ चरक अस्पताल, शा. माधव नगर चिकित्सालय एवं अन्य संस्था को उपलब्ध कराना होगी। रिपोर्ट प्राप्त ना होने की दशा में वेतन रोक दिया जायेगा।
लापरवाह चिकित्सकों पर लगाम की कोशिश
इस आदेश से ऐसे चिकित्सक जोकि कोई भी काम नहीं कर लापरवाही कर रहे हैं। उन पर लगाम लग जायेगी। ज्ञात रहे कि जिला, माधव नगर और दूसरे स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत कई चिकित्सक अपना कार्य न करते हुए उपस्थिति लगाकर इधर उधर चले जाते हैं और काम करने वाले सुबह से लेकर शाम तक मरीजों को देखते रहते हैं।
वर्क रिपोर्ट समस्त विभागाध्यक्ष, समस्त विशेषज्ञ, समस्त पीजीएमओ, समस्त चिकित्सक, समस्त बॉण्डेड मेडिकल आफिसर जिला चिकित्सालय एवं मातृ एवं शिशु चिकित्सालय, शा. माधव नगर चिकित्सालय, जिला क्षय केन्द्र, सिविल हास्पीटल जीवाजीगंज, छत्रीचौक, व्हीआरएमएच उज्जैन को प्रतिमाह देना होगी।
चिकित्सकों का आऊटपुट बढ़ाने के लिये आदेश जारी किये गये हैं।
– डॉ. नितराज गौड़, आरएमओ जिला चिकित्सालय