उज्जैन, अग्निपथ। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर उज्जैन में रविवार को शिक्षक सम्मान समारोह 2023 का आयोजन उच्च शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले 49 हाईस्कूल एवं हायरसेकण्डरी विद्यालयों के 207 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री व उज्जैन उत्तर के विधायक पारसचन्द्र जैन थे। जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान अशोक त्रिपाठी, एडीपीसी गिरीश तिवारी, योजना अधिकारी श्रीमती संगीता श्रीवास्तव एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी देवन्द्र आर्य भी मंचासीन थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यर्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। अतिथियों का परम्परानुसार स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द शर्मा, गिरीश तिवारी, श्रीमती संगीता श्रीवास्तव, देवन्द्र आर्य, संजय शर्मा एवं राजकुमार पाल ने किया। स्वागत उद्बोधन एडीपीसी गिरीश तिवारी ने दिया।
मुख्य अतिथि डॉ. मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षकों को महर्षि गुरू सांदीपनि से प्रेरणा लेकर श्रेष्ठ विद्यार्थी गढऩे का कार्य करना चाहिए। जिस प्रकार गुरू सांदीपनि ने कठिन एवं विकट परस्थितियों में भी अपना श्रेष्ठ कर्म कर भगवान श्रीकृष्ण एवं सुदामा जैसे उत्कृष्ट विद्यार्थी तैयार किए, इसी प्रकार आज के समय में सभी शिक्षकों को आदर्श शिक्षक के रूप में अपना व्यक्तित्व एवं कृतित्व बनाने के महति आवश्यकता है। डॉ. यादव ने इस सुन्दर आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी।
पारसचन्द जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षक निश्चित रूप से बधाई के पात्र है क्योंकि उन्होंने कोरोना के बाद कठिन समय में भी उत्कृष्ट प्रयास करते हुए श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम दिये हैं। शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षक व विद्याथियों के माता-पिता को इस प्रकार की उपलब्धियों से आत्मसंतोष की अनुभूति होती है।
जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक विकास एवं श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम दिलाने की दिशा में विभाग को इन दोनो अतिथियों से प्रेरणा एवं प्रोत्साहन निरंतर मिलता रहा है। शर्मा ने कहा कि बेहतर शैक्षिक प्रबंधन, परीक्षा पैटर्न की उचित समझ, प्राश्निक कार्यशाला का आयोजन तथा महत्वपूर्ण प्रश्नों का विषयवार प्रश्नबैंक तैयार कराया जाकर माह दिसम्बर से फरवरी तक निरंतर विद्यार्थियों को जिले की शालाओं में अभ्यास कराया गया।
जिससे वर्ष 2023 में जिले का परीक्षा परिणाम बेहतर हो सका है। जानकारी देते हुए अमितोज भार्गव एवं संजय लालवानी ने बताया कि शिक्षक सम्मान समारोह में उज्जैन ब्लाक के 49 हाईस्कूल एवं हायरसेकण्डरी विद्यालयों के 207 शिक्षकों को प्रमाण-पत्र एवं दुपट्टा पहनाकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रकार का आयोजन उज्जैन जिले में पहली बार किया गया।
अतिथि द्वय की संकल्पना को जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द शर्मा द्वारा शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उक्त समारोह का आयोजन कर साकार किया गया। कार्याक्रम का संचालन श्रीमती शेफाली चतुर्वेदी ने किया तथा आभार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र आर्य ने माना।