महाकाल लोक से मिले टॉवर से लापता हुए भाई-बहन

रातभर से तलाश रही थी पुलिस, परिजनों के सुपुर्द किया

उज्जैन, अग्निपथ। टॉवर चौक से लापता हुए मासूम भाई-बहन को पुलिस ने खोज निकाला है। दोनों के लापता होने के बाद से माधवनगर थाना पुलिस की एक टीम दोनों को पूरे शहर में कैमरों के फुटेज खंगाल रही थी।

माधवनगर टीआई योगेन्द्र यादव ने बताया कि रविवार रात 8 बजे के लगभग टॉवर चौक से मासूम भाई-बहन 9 साल की बालिका और 7 साल के बालक के लापता होने की सूचना परिजनों ने दी थी। दोनों माता-पिता के साथ खिलौने बेचने आये थे। पिता हटेसी पारदी की शिकायत पर तत्काल गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया और तलाश शुरू की गई।

रात में टॉवर चौक और फ्रीगंज क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें सामने आया कि दोनों महाकाल मंदिर की ओर गये है। रातभर पुलिस उनकी तलाश में लगी रही। सुबह आम लोगों से भी मासूम बच्चों के दिखाई देने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की गई।

सोमवार दोपहर सूचना मिली कि लापता मासूम बच्चे महाकाल लोक की ओर जाते दिखाई दिये है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आसपास सभी जगह खोजबीन शुरू की गई। एक दुकान के समीप दोनों बैठे मिल गये। जिन्हें दस्तयाब किया गया है। परिजन बच्चों के मिलने की जानकारी लगने पर थाने पहुंच गये थे। जहां दोनों को माता-पिता के सुपुर्द किया गया है।

दोनों माता-पिता की डांट के बाद टॉवर से चले गये थे। टीआई यादव के अनुसार परिवार चिमनगंज मंडी के समीप रहता है और घूम-घूम कर खिलौने बेचने का काम करता है।

Next Post

विक्रम नगर उद्योगपुरी लोकार्पण: पीएम के वर्चुअल कार्यक्रम में लोग ही नहीं जुट पाए

Mon Oct 2 , 2023
सांसद ने डीएमआईसी के संचालक के सामने जताई आपत्ति उज्जैन, अग्निपथ। डीएमआईसी विक्रम नगर उदद्योगपुरी का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम केवल औपचारिक ही रहा। गिनती के लोग कार्यक्रम में पहुंचे। इस पर डीएमआईसी के कार्यकारी संचालक सामने सांसद अनिल फिरोजिया ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि उज्जैन के इतिहास में सबसे […]