7 करोड़ 30 लाख से अधिक की राशि से हुआ निर्मित, आमंत्रित भाजपाइयों का नहीं पहुंचना बना चर्चा का विषय
उज्जैन, अग्निपथ। ग्राम दाऊदखेड़ी में सात करोड़ 30 लाख 75 हजार रुपये की लागत से बने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय का सोमवार को लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा की ओर से केवल स्थानीय मंत्री ही पहुंचे। अन्य भाजपाइयों ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखी जिसकी चर्चा राजनीतिक गलियारों में चल रही है। आगामी दिनों में आने वाले चुनाव से भी इसको जोडक़र देखा जा रहा है।
सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने दाऊदखेड़ी ग्राम के समीप क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय नवीन मध्यम का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि गांधीजी ने सालों देश के लिये संघर्ष किया और देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई। उन्हीं की जयन्ती पर 2 अक्टूबर को उज्जैन के विकास के इतिहास में एक और अध्याय क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के नवीन भवन के लोकार्पण से जुड़ गया है। इस क्षेत्र में फोरलेन निकालने का भी कार्य आगामी समय में किया जायेगा, ताकि आवागमन में और अधिक आमजन को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि दाऊदखेड़ी, जीवनखेड़ी, सांवराखेड़ी आदि गांवों को मिलाकर भविष्य में इधर एक नगर परिषद बन जायेगी।
फिटनेस शेड एवं ड्राइविंग ट्रेक
कार्यक्रम में स्वागत भाषण क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष कुमार मालवीय ने दिया और बताया कि नवीन भवन का क्षेत्रफल 3022.19 वर्गमीटर है। भवन की निर्माण एजेन्सी लोक निर्माण विभाग है। भवन का निर्माण भूतल पर किया गया है, जिसमें क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी का चे बर तथा उनके निज सचिव का कक्ष, कॉन्फ्रेंस रूम, कैश काउंटर, अकाउंट्स रूम, स्टाफ लंच रूम, रिकार्ड रूम, टेस्ट हॉल, स्मार्ट कार्ड हॉल, परमानेंट लायसेंस वेटिंग एण्ड क्यू स्पेस, एचएसआरपी रूम, चेस्ट रूम, आफिस रूम 7, सेन्टर हॉल तथा एक अन्य हॉल, दो टॉयलेट ब्लॉक, फिटनेस शेड एवं ड्राइविंग ट्रेक इत्यादि का प्रावधान किया गया है।