महाकाल दर्शन करने आया युवक क्षिप्रा नदी में डूबा

डूबा

उज्जैन, अग्निपथ। पहली सैलेरी मिलने पर भाई के साथ दर्शन करने आया युवक क्षिप्रा नदी में डूब गया। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।

महू के शांतिनगर में रहने वाला मोहित पिता राजू बावस्कर (20) की एक माह पहले पीथमपुर स्थित प्रायवेट फैक्ट्री में नौकरी लगी थी। उसे 1 अक्टूबर को पहली सैलेरी मिली। वह भाई जयेश (22) के साथ बाइक पर सवार होकर बाबा महाकाल के दर्शन करने आ गया। मंदिर जाने से पहले दोनों क्षिप्रा नदी नहान करने पहुंचे।

जहां मोहित नदी में उतर गया, उसे गहराई का अंदेशा नहीं रहा और वह डूब गया। भाई ने उसे देख शोर मचाया। घाट पर मौजूद तैराक दल के सदस्यों और होमगार्ड के सैनिको ने नदी में छलांग लगाई। कुछ देर बाद उसे गहराई से बाहर निकाला गया, लेकिन मोहित की मौत हो चुकी थी। मामले की जानकारी लगने पर महाकाल थाना पुलिस पहुंची और शव जिला अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम किया।

परिजनों ने बताया कि मोहित ने नौकरी मिलने पर महाकाल मंदिर में प्रसाद चढ़ाने और दर्शन करने की बात कहीं थी, इसी के चलते भाई के साथ आया था। परिवार में छोटा होने पर सभी का उससे काफी लगाव था। पुलिस के अनुसार परिजनों के गमगीन होने पर बयान दर्ज नहीं किये जा सके है। शव अंतिम संस्कार के लिये महू ले जाया गया है।

Next Post

युवक की संदिग्ध मौत डॉक्टर पर लगा आरोप

Tue Oct 3 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। तबीयत बिगडऩे के बाद परिजन उसे निजी क्लीनिक पर लेकर पहुंचे थे। उन्होने डॉक्टर पर गलत उपचार का आरोप लगाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। देसाईनगर में रहने वाले सागर पिता सुनील […]
मौत