उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात बाइक चुराकर भाग युवक 2 घंटे बाद पकड़ा गया। चैकिंग के दौरान पुलिस ने उसे संदेह होने पर पूछताछ के लिये रोका था। चोरी की बाइक बरामद होने पर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।
पंवासा थाना क्षेत्र के पंड्याखेड़ी में रहने वाले राकेश परिहार की सोमवार रात 8 बजे क्षेत्र से ही बाइक चोरी हो गई थी। उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। रात 10 बजे पुलिस चैकिंग के साथ गश्त पर निकली। इस दौरान पंवासा मल्टी के पास एक युवक बाइक पर बैठ सिगरेट फूंकता हुआ दिखाई दिया। अंधेरे में बैठे युवक के पास पहुंची और पूछताछ करने का प्रयास किया, उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।
बाइक के दस्तावेज मांगने पर दिखाई नहीं पाया। थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई, सामने आया कि 2 घंटे पहले ही पांड्याखेड़ी के बाइक चोरी कर भाग था। पुलिस ने बाइक बरामद होने पर हिरासत में आये युवक के खिलाफ वाहन चोरी का प्रकरण दर्ज किया। बाइक चोर कान्हा चौहान पंवासा मल्टी का रहने वाला है। जिसे मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया।
2 दिन बाद मिली चोरी हुई एक्टिवा
नीलगंगा पुलिस ने भी जयसिंहपुरा गऊघाट से चोरी हुई एक्टिवा 2 दिन बाद बरामद करने में सफला प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार बड़ा सराफा का रहने वाला प्रकाशचंद्र 30 सितंबर को क्षिप्रा नदी में गणेश प्रतिमा विर्सजित करने आया था। उस दौरान एक्टिवा चोरी हो गई थी। चोरी का प्रकरण दर्ज करने के बाद जांच शुरू की गई।
एक्टिवा अशोकनगर में रहने वाले विमल कैथवास द्वारा चोरी किया जाना सामने आया। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसके पास से एक्टिवा बरामद हो गई। जिसके खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है। एसआई रविन्द्र कटारे के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में चोरी के प्रकरण दर्ज है।