देवास, अग्निपथ। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन कलेक्टर श्री गुप्ता के समक्ष प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में सुरेश पिता तेजुलाल निवासी ग्राम सिया ने बिजली बिल माफ करने के संबंध में आवेदन दिया। श्रीमती प्रेमबाई पति स्व. कमल सिंह निवासी ग्राम जलेरिया सोनकच्छ ने आर्थिक सहायता दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। श्रीमती लक्ष्मी परमार पति स्व. जितेंद्र परमार निवासी ग्राम खोनपीर पिपल्या ने शासन की योजनांतर्गत सम्मान निधि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया।
डीपी लगवाई जाए
जनसुनवाई में संतोष पिता अंबाराम, लाखन पिता शंकरलाल निवासी ग्राम मोरूखेड़ी ने कृषि भूमि क्षेत्र में डीपी लगाने के संबंध में आवेदन दिया।
ये आवेदन भी हुए प्राप्त
जनसुनवाई में इलाज के लिए सहायता दिलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, पात्रता पर्ची बनाने, फसल बीमा की राशि दिलाने, अतिक्रमण हटवाने, मीटर बदलवाने, बिजली बिल कम कराने सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।