पुलिस ने दर्ज किया प्राणघातक हमले का प्रकरण
उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात पिता ने पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया। पिता ने तब तक चाकू मारे जब तक पुत्र खून से लथपथ होकर गिर नहीं पड़ा। पुत्र को घायल करने के बाद रात 12 बजे पिता थाने पर पहुंचा और पुत्र पर हमला करने की बात कहीं। पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की हालत काफी गंभीर हो चुकी थी। जिला अस्पताल से उसे इंदौर रैफर किया गया है।
माधवनगर टीआई योगेन्द्र यादव ने बताया कि मंगलवार-बुधवार रात 12 बजे के लगभग ऋषिनगर में रहने वाले विनित शर्मा (41) पर पिता अशोक शर्मा (72) द्वारा चाकू से हमला करने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। घायल विनित को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया, विनित के शरीर पर 20 से अधिक चाकू लगे थे, खून अधिक बहने और नशे की हालत में होने पर उसकी स्थिति काफी बिगड़ती जा रही थी।
रात डेढ़ बजे डॉक्टरों ने उसे इंदौर रैफर कर दिया। पिता खुद ही थाने पहुंच गया था। मामले में प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है। हमला करने वाले पिता से पूछताछ की जा रही है, जिन्हे चाकू बरामद करने के बाद गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा। टीआई यादव के अनुसार घर में दोनों पिता-पुत्र अकेले रहते है। पिता सांदीपनी कॉलेज से सेवानिवृत्त बाबू है, पुत्र विनित अविवाहित है और कुछ काम नहीं करता है, उसे नशे की आदत हो चुकी है।
प्रतिदिन नशा कर घर लौटता और पिता से विवाद करता है। रात में भी दोनों के बीच विवाद होने पर पिता ने उस पर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। पुत्र नशे में था, जिसके चलते गिरने के बाद नहीं उठ पाया था।