टैंकर चालक ने एसआई को मारी टक्कर

उज्जैन, अग्निपथ। जयसिंहपुरा से महाकाल अन्नक्षेत्र की ओर आने वाले मार्ग पर गुरूवार दोपहर तेजगति से दौड़ते पानी के टैंकर ने ड्युटी पर तैनात एसआई मांगीलाल मालवीय को टक्कर मार दी।

दुर्घटना में एसआई गंभीर घायल हो गये। महाकाल थाने पर पदस्थ एसआई को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां पैरों में फैक्चर होना सामने आया है। परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे है। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि चालक टैंकर छोडक़र भाग निकला था, मौके से ट्रेक्टर-टैंकर जब्त कर लिया गया है। जिस पर नगर निगम लिखा होना सामने आ रहा है। मामले में चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज किया गया है।

क्षिप्रा नदी से मिली लाश 2 दिनों से लापता था युवक

उज्जैन, अग्निपथ। मंगलनाथ मार्ग क्षिप्रा नदी से गुरूवार को एक युवक का शव बरामद किया गया। पहचान करने पर सामने आया कि 2 दिन पहले परिजनों ने उसकी गुमशुदगी भैरवगढ़ थाने पर दर्ज कराई थी। मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।

चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम कमेड मंगलनाथ मार्ग क्षिप्रा नदी में एक युवक का शव दिखाई देने पर कुछ लोगों ने सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची, शव बाहर निकाला गया। शव दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा था, शिनाख्त के प्रयास करने पर सामने आया कि मृतक भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गुढ़ा का रहने वाला है और 2 दिनों से लापता है। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाया।

पिता दीपक राठौर ने पुत्र आयुष (20) के रूप में पहचान की। परिजनों ने बताया कि 3 अक्टूबर को कॉलेज जाने का बोलकर निकला था, जिसके बाद से नहीं लौटा था। एमआईटी कॉलेज में प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। परिजनों ने उसके पास मोबाइल होने की बात भी कही है, लेकिन पुलिस को मोबाइल नहीं मिला है। एएसआई एचएस नायक के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा।

Next Post

250 से ज्यादा घोटाले हुए लेकिन केंद्र ने मप्र में ईडी - सीबीई को नहीं भेजा

Thu Oct 5 , 2023
मप्र में धार जिले से किया कांग्रेस महा सचिव प्रियंका गांधी ने चुनावी शंखनाद धार-सरदारपुर, अग्निपथ। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के अभियान का शंखनाद पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने जिले के सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के राजगढ़ से की। यहां जनसभा में प्रियंका ने प्रदेश और केंद्र […]

Breaking News