अनिल-टीना अंबानी ने गर्भगृह से किए महाकाल के दर्शन

उज्जैन, अग्निपथ। वरिष्ठ उद्योगपति अनिल अंबानी ने शनिवार को पत्नी टीना अंबानी और बेटे अनमोल-बहू कुशा के साथ शनिवार को श्री महाकालेश्वर के दर्शन किये।

गर्भगृह मेें पूजन पुजारी आशीष शर्मा व पुजारी संजय शर्मा ने कराया । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य श्रीराम पुजारी, सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, आई.टी.प्रभारी अधिकारी राजकुमार सिंह द्वारा श्री अंबानी का दुप्पटा, प्रसाद व बाबा श्री महाकालेश्वर जी का चित्र भेट कर स्वागत किया गया। अंबानी परिवार ने गर्भगृह से भगवान का आशीर्वाद लिया। अनिल अंबानी गर्भगृह में आराधना करने के बाद काफी देर तक नंदी हॉल में भी बैठे।

प्रतिबंध के बाद भी गर्भगृह से किए दर्शन

महाकाल मंदिर समिति के निर्णय अनुसार गर्भगृह के अंदर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा है। मोबाइल से फोटो लेने पर भी प्रतिबंध है। इसके बावजूद अंबानी परिवार को महाकाल मंदिर में गर्भगृह से दर्शन कराए गए। परिजनों ने गर्भगृह में मोबाइल से फोटोग्राफी भी की। शनिवार को ही उज्जैन कलेक्टर ने गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक की बात करते हुए बताया था कि रोजाना दो लाख श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं, ऐसे में गर्भगृह को दर्शन के लिए नहीं खोला जा सकता।

कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर भी पहुंचे दर्शन के लिए

फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी शनिवार को अपने उज्जैन प्रवास के दौरान भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किये।

मंदिर समिति के दोहरे नियमों से आक्रोश

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति इन दिनों दोहरे नियम चला रही है। नेता, अभिनेता और उद्योगपति गर्भगृह में जाकर भगवान श्री महाकाल के दर्शन कर रहे हैं, जबकि आमजन को धक्का खाने के बाद भी 200 फीट की दूरी से बाबा महाकाल की एक झलक नसीब न हीं हो रही। मंदिर समिति ने सावन प्रारंभ होने के पहले गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित करने का ऐलान किया था। लेकिन मंदिर प्रशासन के ही नुमाइंदों ने इस दौरान कई लोगों को गर्भगृह में प्रवेश देकर दर्शन करवाया। इस दौरान कई लोगों द्वारा विनती-हंगामा करने के बावजूद उन्हें गर्भगृह के नजदीक नहीं जाने दिया गया। अंबानी परिवार या अन्य लोगों द्वारा गर्भगृह में जाकर पूजन करने से आपत्ति नहीं है। गर्भगृृह से दर्शन का अधिकार या तो सभी को मिलना चाहिए, या फिर किसी को नहीं मिलना चाहिए। मंदिर समिति का यह दोहरा व्यवहार उचित नहीं है।

यह भी पढ़ेंः महाकाल अब वीवीआईपी के, आमजन के लिए गर्भगृह में प्रवेश बंद रहेगा

Next Post

जिन ठेकेदारों ने कार्य प्रारंभ नहीं किया उन्हें करेंगे ब्लेक लिस्टेड-महापौर

Sat Oct 7 , 2023
देवास, अग्निपथ। विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल के साथ निगम लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं वार्ड उपयंत्रियो के साथ बैठक आहूत की गई। वार्डो मे चल रहे विकास कार्यो की जानकारी ली साथ ही जिन कार्यो […]