देवास, अग्निपथ। विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल के साथ निगम लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं वार्ड उपयंत्रियो के साथ बैठक आहूत की गई। वार्डो मे चल रहे विकास कार्यो की जानकारी ली साथ ही जिन कार्यो के कार्यादेश संबंधित ठेकेदारो को दिये गये है। उन ठेकेदारो द्वारा कार्य प्रारंभ नही किया गया है पर चर्चा की जिन ठेकेदारो द्वारा कार्य प्रारंभ नही किये गये है उन ठेकेदारो से 7 अक्टुबर शनिवार से कार्य प्रारंभ करवाये जाने के साथ ही अंतिम चेतावनी पत्र देने हेतु भी कहा तथा कार्य प्रारंभ नही होने की दशा मे उनकी जमा राशि फोरफीट करने के साथ ही ब्लेक लिस्टेड किये जाने की भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बीमा तिराहा से मेंढकी रोड तक क्षतिग्रस्त डामरीकरण मार्ग को दुरस्त करने हेतु संबंधित ठेकेदार टी.आर.त्रेहान इन्फ्रास्ट्रक्चर देवास को मार्ग दुरूस्त करने हेतु निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा पूर्व मे सूचना पत्र दिया गया था। जिसमे 3 वर्ष की लायबिलिटी पीरियड जो कि जनवरी 2024 तक है। किन्तु ठेकेदार के द्वारा अभी तक रोड रिपेरिंग कार्य प्रारंभ नही किया है जो कि अनुबंध लेख का स्पष्ट उल्ल्ंघन है। वर्तमान मे त्यौहारो का समय होने से आस-पास के रहवासियो को काफी परेशानियो का सामना करना पड रहा है तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो द्वारा आंदोलन किये जाने संबंधि समाचार पत्र जारी किये गये है। आ
युक्त ने ऐसी स्थिती को दृष्टिगत रखते हुए उक्त ठेकेदार को 24 घण्टे मे समक्ष मे अपना स्पष्टिकरण प्रस्तुत करने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल ने सभी ठेकेदारों से दूरभाष पर चर्चा कर 7 अक्टुबर शनिवार से कार्य प्रारंभ करने कहा। बैठक मे निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उपयंत्री विजय जाधव व अन्य इंजिनियर उपस्थित थे।