माधव कालेज में पढ़ाई छोडक़र सब काम हो रहे, नाराज छात्रों ने प्राचार्य को दिया ज्ञापन

उज्जैन, अग्निपथ। माधव कॉलेज में छात्र छात्राओं को विभिन्न हो रही समस्याओं को लेकर बबलू खिंची दीपेश जैन के मार्गदर्शन में छात्र नेता संदीप पवांर के नेतृत्व में प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया। जिसमें अवगत कराया गया की सभी छात्रों को क्लास नहीं लगने की समस्या थी। आए दिन कॉलेज प्रोग्राम होते रहते है,परंतु क्लास का नाम नहीं। खिडक़ी दरवाजे , लाइट बोर्ड टूटे पड़े है। स्कॉलरशिप की समस्या, रैलियो में ले जाना ,कॉलेज से अन्य प्रोग्राम में शामिल करवाने का आरोप लगाया था। इस दौरान छात्र, गौरव , सुमित, विशाल ,रूपेश, सुजीत, संजय, संदीप,जयेश, योगेश, सत्यम, रोहित, विजयपाल, अमृत, सुरेश, लखन, अर्जुन, नितेश, विकाश,आदि छात्र मौजूद थे।

लर्न बाय अर्न स्कीम के अंतर्गत कल विज्ञान बाजार का आयोजन

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की प्राणिकी एवं जैव प्रोद्यौगिकी अध्ययनशाला में 9 अक्टूबर को लर्न बाय अर्न स्कीम के अंतर्गत विज्ञान बाजार का आयोजन किया जाएगा। विक्रम विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैव प्रोद्यौगिकी अध्ययनशाला में प्रात 10 से शाम 5 बजे तक यह महत्वपूर्ण आयोजन होगा।

नई शिक्षा नीति की लर्न बाय अर्न स्कीम के अंतर्गत विज्ञान बाजार के आयोजन अनेक नवाचारों को प्रोत्साहित किया जाएगा। यह जानकारी विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के विद्यार्थियों के अतिरिक्त विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययशालाओं के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न साइंटिफिक मॉडल और विद्यार्थियों द्वारा स्व निर्मित हर्बल खाद्य पदार्थ, हर्बल कॉस्मेटिक्स, हर्बल बॉडी एवं रूम स्प्रे, हर्बल चाकलेट, हर्बल एडिबल बायोप्लास्टिक एवं विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री की बिक्री विद्यार्थियों द्वारा की जाएगी।

इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा इस विज्ञान बाजार में मिलिट्स से बने व्यंजन बेचे जाएंगे। व्यंजन को और पौष्टिक बनाने के लिए उन्हें बनाने की विधि में कुछ रचनात्मक बदलाव किए गए हैं। प्राणिकी एवं जैव प्रोद्यौगिकी अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ. सलिल सिंह ने बताया कि इस अयोजन को लेकर विद्यार्थियों में विशेष उत्साह है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस आयोजन में भाग लेने के इच्छुक अन्य अध्ययनशालाओं के विद्यार्थी विभाग में संपर्क कर सकते है।

Next Post

दसई को तहसील बनाने के लिए महिलाओं की क्रमिक भूख हड़ताल शुरू

Sat Oct 7 , 2023
सरदारपुर, अग्निपथ। क्षेत्र के ग्राम दसई को तहसील मुख्यालय बनाए जाने की मांग को लेकर शहीद चंद्रशेखर आजाद विकास समिति के नारी शक्ति संगठन द्वारा शनिवार से अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की गई। वर्षों से की जा रही मांग अब तक पूरी न होने पर संगठन की महिला सदस्यों […]