बदनावर, अग्निपथ। विद्यार्थी देश की संपदा है, भविष्य है। देश-प्रदेश की सरकार शैक्षणिक सुविधाओं पर करोड़ों रुपए बजट खर्च करती है, यह देश के भविष्य में निवेश है। मध्य प्रदेश सरकार, नि:शुल्क स्कूटी, लैपटॉप, गणवेश, साइकिल, स्कॉलरशिप एवं हॉस्टल, की सुविधा दे रही है। ताकि हमारे मेघावी विद्यार्थी राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देकर देश की क्षमता को बढ़ाएं।
उक्त विचार बदनावर विकास खंड स्तरीय मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने कही। वे विकासखंड बदनावर के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय विद्यालयों में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी के सम्मान समारोह समारोह में बोल रहे थे।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं जनपद शिक्षा केन्द्र बदनावर द्वारा आयोजित समारोह अध्यक्षता जनपदं पंचायत बदनावर की शिक्षा समिति अध्क्ष ममता पाटीदार ने की। विशेष अतिथि धर्मेंद्र शर्मा जिला उपाध्यक्ष भाजपा जिला धार, मोहनसिंह चौहान विधानसभा संयोजक,अक्षय शर्मा नगर मंडल अध्यक्ष थे।
जनप्रतिनिधि शिवजी पाटीदार गाजनोद, प्रवीण चावला मीडिया प्रभारी मंचासीन थे । स्वागत भाषण बी एल पाटीदार ने दिया। कार्यक्रम के दौरान 153 मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। वहीं गांव की बेटी योजना का लाभ हमारी छात्राएं 33 छात्रा लाभान्वित होगी, जिन्होंने कक्षा 12 वीं 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर महाविद्यालय में नियमित प्रवेश लेने पर 5000 प्रति वर्ष शासन द्वारा प्रदान किए जाते हैं। इस वर्ष निशुल्क साइकिल में 1686 छात्र-छात्राओं को लाभान्वित हुए।
करियर मेला लगाने के निर्देश दिए
मंत्री दत्तीगांव ने विद्यार्थियों से चर्चा कर उसके विषय प्राप्तांक और भविष्य के करियर से संबंधित किए जाने वाले कोर्स की जानकारी भी प्राप्त की। आपने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यार्थियों के लिए करियर संबंधी, रोजगारोन्मुखी कोर्स के मार्गदर्शन काउंसलिंग के लिए अच्छी योजना बनाएं और करियर मेला की रूपरेखा तैयार करें ताकि उद्योग विभाग से संबंधित अच्छी बड़ी कंपनियों को काउंसलरों को बुलाकर करियर से संबंधित मार्गदर्शन विद्यार्थियों को दिलाया जा सके। इन मेघावी विद्यार्थियों की ऊर्जा का सदुपयोग ,उनके शैक्षणिक ज्ञान का उपयोग देश के उत्थान में विकास में हो ऐसा प्रयास हम सब मिलकर करें। समारोह में आबिया पिता इसरार कुरैशी कक्षा 10वीं ने मंत्री का पेंसिल से बनाया आकर्षक स्केच पोटे्रट उन्हें भेंट किया।