6 घंटे चली कार्रवाई: आरटीओ ने पकड़े 60 ईरिक्शा और अन्य वाहन

पुलिस ने भी 2 घंटे में 362 वाहन पकड़े, एक आरक्षक का वाहन भी जब्त

उज्जैन, अग्निपथ। सडक़ सुरक्षा सप्ताह और जागरूकता अभियान को लेकर शनिवार से आरटीओ द्वारा वाहनों पर कार्रवाई करना शुरू कर दी गई। वहीं थाना पुलिस और यातायात पुलिस द्वारा भी हेलमेट पहनने की अनिर्वायता को लेकर सुबह से लेकर रात तक कार्रवाई की गई। इस दौरान सैकड़ों वाहन चालकों पर भी कार्रवाई कर सभी का कोर्ट चालन बनाया गया।

आरटीओ संतोष मालवीय के निर्देशन में त्रिवेणी, हरिफाटक, मन्नत गार्डन के पास वाहनों की जांच की गई। इस दौरान 60 ईरिक्शा और अन्य वाहनों की जांच की गई। कई के पास लायसेंस नहंीं थे तो कई बिना नंबर प्लेट के वाहन चला रहे थे। कई वाहनों को ओव्हर लोड चलाया जा रहा था। सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक की गई कार्रवाई में 60 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

वाहनों की जांच के दौरान नाबालिग ई रिक्शा चालक और ई बाइक चालक भी मिले। इनके खिलाफ चालानी कार्रवाई करके आरटीओ ने उनके परिवार जनों को बुलाकर समझाइश दी। आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि सुबह से ई रिक्शा चालकों और दो पहिया वाहन चालकों की जांच की गई। जांच के दौरान पीएचई में अटैच एक चार पहिया वाहन को भी जप्त किया गया है।

362 वाहन चालकों पर पुलिस ने की कार्रवाई

अभियान के तहत शाम 4 से 6 बजे तक पूरे शहर के चौराहों पर थाना पुलिस और यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। केवल दो घंटे में ही 330 दोपहिया वाहन, 28 आटो और ईरिक्शा और 4 चौपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। जोकि बिना नंबर प्लेट, बिना हेलमेट और बिना दस्तावेज के वाहन चला रहे थे। अपने ही विभाग के सुमित नाम के आरक्षक का वाहन भी पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। सभी का कोर्ट चालन किया गया।

इस पर मध्यप्रदेश सरकार लिखा हुआ था परंतु इसकी आगे और पीछे नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी। इसके कागजात भी नहीं थे, इसलिए इसे जब्त कर लिया गया। खेड़ापति चौराहे पर भी वाहनों की जांच आरटीओ स्टाफ द्वारा की गई।

वाहन चालकों पर रुक रुक कर कार्रवाई की जाती रहेगी। – संतोष मालवीय, आरटीओ उज्जैन

Next Post

इंडिगो कार में भरी थी अवैध देशी शराब की 7 पेटी

Sat Oct 7 , 2023
पुलिस को आता देख कार छोडक़र भागे तीन युवक उज्जैन (निप्र)। सर्कल भ्रमण के दौरान पुलिस ने इंडिगो कार को पीछा का पकड़ा, जिसमें अवैध शराब भरी होना सामने आया है। कार में तीन युवक सवार थे, जो पुलिस को देख भाग निकले थे। नागदा थाना टीआई नलिन बुधोलिया ने […]