पुलिस को आता देख कार छोडक़र भागे तीन युवक
उज्जैन (निप्र)। सर्कल भ्रमण के दौरान पुलिस ने इंडिगो कार को पीछा का पकड़ा, जिसमें अवैध शराब भरी होना सामने आया है। कार में तीन युवक सवार थे, जो पुलिस को देख भाग निकले थे।
नागदा थाना टीआई नलिन बुधोलिया ने बताया कि दोपहर में सर्कल भ्रमण के दौरान सूचना मिली थी कि ग्राम बनबना की ओर से इंडिगो कार क्रमांक एमपी 09 सीडी 7418 आ रही है, जिसमें शराब की पेटियां भरी हुई है और तीन लोग सवार है। पुलिस ने महिदपुर रोड शिवालय होटल के आगे नाकाबंदी की और कार को रोकने का प्रयास किया। नाकाबंदी देख चालक ने को तेजगति से चलाना शुरू कर दिया। पुलिस ने पीछा किया। रूपेटा व महिदपुररोड के बीच रेलवे क्रासिंग बंद होने पर चालक ने कार रोक दी, पुलिस पीछे लगी थी। यह देख कार में सवार तीनों युवक उतरकर पैदल भाग निकले।
पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से सात पेटी देशी शराब की बरामद हो गई। जिसे कार सहित जब्त किया गया है। ठीआई बुधोलिया के अनुसार शराब 30 हजार रूपये कीमत की होना सामने आई है। वहीं कार 3.75 लाख रूपये की है। मामले में आबकारी अधिनियम 34 (2) का प्रकरण दर्ज किया गया है। कार न बर के आधार पर आरटीओ से मालिक की जानकारी मांगी गई है। जल्द कार से भागे तीनों आरोपियों को गिर तार किया जायेगा। अवैध शराब पकडऩे के मामले में एसआई सावन मुवेल, प्रधान आरक्षक सियाराम, आरक्षक संदीप राठौर और नटवरसिंह की भूमिका रही है