रेल मंत्री से कैलाश विजयवर्गीय ने रखी थी मांग, जून में शुरू हुई थी वंदे भारत ट्रेन
उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अब नागपुर तक चलेगी। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर-1 से उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने हाल ही में इंदौर आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस संबंध में आग्रह किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया और इंदौर वासियों को बधाई भी दी। हालांकि ट्रेन नागपुर तक कब से चलने लगेगी इसका शेड्यूल अभी नहीं आया है।
बता दें इंदौर और भोपाल के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 27 जून को हुई थी। इंदौर से सुबह 6.30 बजे ये ट्रेन चलती है। इंदौर-भोपाल के बीच यह सबसे फास्ट ट्रेन है। ट्रेन इंदौर-भोपाल के बीच सिर्फ उज्जैन में 5 मिनट के लिए रुकती है। इससे पहले इंदौर-भोपाल के बीच सबसे फास्ट ट्रेन इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस थी जो की 3 घंटे 55 मिनट में इंदौर से भोपाल का सफर पूरा करती है।
एक महीने में ही यात्रियों की कम संख्या पर उठे थे सवाल
इंदौर-भोपाल के बीच शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को जब एक महीना पूरा हो गया था तब जो रिपोर्ट सामने आई थी उसमें ये साफ हो गया था कि एक महीने में ट्रेन में हर दिन औसतन 75 फीसदी सीटें खाली रही। 25 फीसदी यात्रियों के साथ ट्रेन का संचालन हुआ। इसके बाद यात्रियों की कम संख्या को लेकर रेलवे के आला अफसरों ने भी इसका रिव्यू किया। इंदौर से 28 जून को ट्रेन का नियमित संचालन शुरू हुआ था। इसके बाद से ही ट्रेन में औसत हर दिन 135 यात्रियों (कुल 530 सीटों में) ने सफर किया।
लिहाजा वंदे भारत के अब नागपुर तक चलने की वजह से यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा, रेलवे को फायदा होगा और सीटें भी खाली नहीं रहेगी। हालांकि इसी समय ट्रेन को जयपुर या नागपुर या ग्वालियर के बीच चलाए जाने की मांग भी उठने लगी थी। लेकिन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की घोषणा के बाद जल्द ही यह ट्रेन इंदौर से नागपुर के बीच चलने लगेगी।
इंदौर-नागपुर के बीच अच्छा ट्रैफिक
रेलवे के जानकार नागेश नामजोशी का कहना है कि नागपुर से साउथ का सबसे ज्यादा कनेक्शन है। इंदौर-नागपुर के बीच ट्रैफिक है। भोपाल से नागपुर के बीच भी ट्रैफिक है। वंदे भारत ट्रेन के नागपुर तक चलने से लोगों को काफी फायदा होगा।