खेत पर काम कर रही वृद्धा और बेटे पर सियार ने किया हमला

आवाज सुनकर ग्रामीणों ने खदेड़ा

धार, अग्निपथ। जिले के ग्राम दसई हाथीबडला में खेत पर काम कर रही मां और बेटे पर सियार ने हमला कर दिया। हमले में मां बुरी तरह घायल हो गई वहीं बेटे को भी सियार ने पैर में काटकर घायल कर दिया है। मां और बेटे पर हमले की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सियार को जंगल की और खदेडा।

हमले के बाद परिजन घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां बुजुर्ग को मुंह पर गंभीर चोटे आई है जिसका उपचार किया जा रहा है। सियार के हमले की सूचना पर वन विभाग के बीट प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और घायलों से चर्चा कर हमले के बार में जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह दसई के हाथीबडला में खेत में काम कर रहे जाबुडी बाई पति गणपत और बेटे सुरेश पिता गणपत पर अचानक सियार ने हमला कर दिया। सियार ने सबसे पहले बुजुर्ग के चेहरे के साथ मुंह और दोनों हाथ में पर हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। बीच बचाव में आए बेटे के पैर पर भी सियार ने दांत लगा दिए।

मां और बेटे के पर हुए हमले की आवाज सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और सियार को जंगल की और खदेडा। परिजन घायलों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां गंभीर स्थिति में वृध्दा को भर्ती किया गया है। हमले की सूचना पर वन विभाग के बीट प्रभारी गोकुल सिंह नर्गेश भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से चर्चा कर हालातों का जायाजा लिया।

Next Post

बडऩगर में भाजपा प्रत्याशी का विरोध 

Sun Oct 8 , 2023
रैली निकाल नगर भाजपा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा बडऩगर, अग्निपथ। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत उम्मीदवारों की तीन सूचियां जारी कर दी हैं। जिसमें से कई स्थानों पर घोषित प्रत्याशियों का पुरजोर विरोध किया जा रहा है। ऐसे में बडऩगर में भी भाजपा प्रत्याशी का विरोध प्रदर्शन […]