उज्जैन, अग्निपथ। मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान एवं मां भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में इंदौर में आयोजित वेदांग ज्योतिष एवं अलंकरण महोत्सव में उज्जैन की ज्योतिषाचार्य बगलामुखी साधक अर्चना सरमंडल को इंटरनेशनल एस्ट्रो आईकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
7 एवं 8 अक्टूबर को दो दिवसीय इस आयोजन में देश-विदेश के मुख्य ज्योतिष शामिल हुए। जिसमें ज्योतिषाचार्य बगलामुखी साधक अर्चना सरमंडल ने अपनी थीसिस सबमिट की। थीसिस का मुख्य उद्देश्य था ‘‘किन ग्रहों के आधार पर ज्योतिष के द्वारा यह बताया जाता है की बीमारी और उसका उपाय क्या होगा, वहीं आने वाले समय में ज्योतिष के द्वारा बीमारियों के साथ अन्य शारीरिक समस्याओं में किस मंत्र द्वारा समस्या का उपाय किया जाए और कौन से ग्रह से यह समस्या उत्पन्न हो रही है।’
दो दिवसीय सम्मेलन में ज्योतिष, वास्तु का इतिहास और विकासक्रम, अंक ज्योतिष वास्तु शास्त्र का मानव जीवन पर प्रभाव, हस्तरेखा एवं सामुद्रिक शास्त्र का मानव जीवन पर प्रभाव, व्यापार ,व्यवसाय , स्वास्थ्य और रोग निदान, शेयर मार्केट, मुहूर्त शास्त्र एवं कर्मकांड, तंत्र मंत्र यंत्र और यज्ञ का मानव जीवन में महत्व और प्रभाव, हस्ताक्षर विज्ञान, टैरो कार्ड, हीलिंग जैसे विषयों पर चर्चा की गई। सम्मेलन के मुख्य कार्यकर्ता पंडित संतोष भार्गव रहे।