तीन लोग घायलों को किया जिला अस्पताल रेफर, एक आरोपी गिरफ्तार
नलखेड़ा, अग्निपथ। तहसील क्षेत्र के ग्राम हिरणखेड़ी में हनुमान जी का झंडा निकल रही मंडली के सदस्यों पर कुछ असमाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। जिसमें तीन लोग घायल हुए। जिन्हें गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय आगर भेजा गया। मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी शशि उपाध्याय ने बताया की ग्राम हिरणखेड़ी में शनिवार को रात्रि 9 बजे के लगभग ग्राम के चौक में स्थित हनुमान मंदिर पर आरती के पश्चात झंडा मंडली के सदस्य हनुमान जी का झंडा ग्राम में निकल रहे थे। तभी मुस्मिल समाज के कुछ लोगों द्वारा झंडा मंडली के सदस्यों पर तलवार एवं लाठियां से हमला कर दिया।
जिससे मंडली के सदस्य जानकीलाल पिता रामलाल पाटीदार, रामलाल पिता देवीसिंह पाटीदार एवं पवन पिता कैलाश पाटीदार गंभीर घायल हो गए। जिन्हें सिविल अस्पताल नलखेड़ा लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा तीनों को गंभीर घायल होने पर प्राथमिक उपचार के बाद आगर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
अस्पताल में लगी लोगों की भीड़
ग्राम हिरणखेड़ी में हुई घटना की जानकारी नगर में लगने के बाद स्थानीय सिविल अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई।
पुलिस द्वारा फरियादी दुर्गाप्रसाद पिता बद्रीलाल तेजरा निवासी हिरणखेड़ी की रिपोर्ट पर इरशाद पिता शकुर खां, शकुर पिता इमाम खां, ईद खां पिता इमाम खां, हारून पिता इदे खां, रसीद पिता शकूर खां, रईस पिता इमाम खां, अमीन पिता इमाम खां सर्व निवासी हिरणखेड़ी के विरुद्ध प्राण घातक हमले की धारा 307, 341 294 336 147 148 149 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया।
थाना प्रभारी शशि उपाध्याय ने बताया कि उक्त मामले में एक आरोपी शकूर पिता इमाम खा को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं ग्राम में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है।