नवरात्रि के दौरान रात 11 बजे तक खुला रहेगा मां बगलामुखी का दरबार

nalkheda Baglamukhi mandir navratri 2021

मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा

नलखेड़ा, अग्निपथ। शारदीय नवरात्रि पर्व के दौरान विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में उत्सव के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में कई निर्णय लिए गए। विधायक राणा विक्रमसिंह की अध्यक्षता संपन्न रविवार दोपहर 2:30 बजे मंदिर प्रबंध समिति की बैठक हुई। जिसमें तय किया गया कि मंदिर प्रात: 6 से रात्रि 11 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा। नवरात्रि पर्व में गर्भ गृह के बाहर से दर्शन होंगे।

वहीं, नगर के प्रवेश द्वार लखुंदर नदी से मां बगलामुखी मंदिर के मुख्य मार्गो पर दुकानदारों एवं हाथ ठेले वालों को अतिक्रमण ना करने के निर्देश दिए जाएंगे। निर्देश का पालन न करने पर राजस्व पुलिस एवं नगर परिषद के द्वारा संयुक्त रुप से दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। मंदिर में बेरिकेटिंग की व्यवस्था लोक निर्माण विभाग के द्वारा की जाएगी। मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के चलते पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। मां बगलामुखी मंदिर के पीछे स्थित घाट पर नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन होमगार्ड के तैराक तैनात रहेंगे।

बड़ी पुलिया से मंदिर तक वाहन पार्किंग प्रतिबंधित

नवरात्रि पर्व में लखुंदर नदी की बड़ी पुलिया से मां बगलामुखी मंदिर तक मुख्य मार्ग पर वाहन खड़े करने की अनुमति नहीं रहेगी। वाहन खड़े करने पर पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की जाएगी। नवरात्रि पर्व के चलते स्वास्थ्य विभाग का स्थायी काउंटर मंदिर परिसर में उपलब्ध रहेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला कार्यकताओं की प्रतिदिन ड्यूटी लगाई जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि मां बगलामुखी मंदिर परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। बैठक में बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था ईदगाह के सामने स्थित मैदान पर की जाएगी।

मंदिर के मुख्य मार्गों पर मांस मछली की का विक्रय नवरात्रि के पर्व के चलते बंद रहेगा। नवरात्रि में रविवार के दिन चुनर यात्रा प्रतिबंधित रहेगी। साथ ही नवमी के दिन दोपहर 12 बजे से हवन बंद रहेंगे। बैठक में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को पेयजल पार्किंग आदि किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर बैठक में चर्चा हुई।

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी मिलिंद ढोके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निशा रेड्डी, तहसीलदार प्रीति भींसे, थाना प्रभारी शशि उपाध्याय, खंड चिकित्सा अधिकारी डां विजय यादव, नगर पंचायत सीएमओ देवेंद्र वत्स, जनपद पंचायत का सीईओ, मां बगलामुखी मंदिर के मुख्य पुजारी गोपालदास पंडा, मनोहरलाल पंडा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बंसीलाल पाटीदार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पीरुलाल कलसिया, जिला मंत्री मुकेश लोढ़ा, मंडल अध्यक्ष पवन वेदिया, नगर परिषद अध्यक्ष सोनी प्रतिनिधि विजय सोनी, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री मोहन नागर , पार्षद गण, मंदिर में हवन पूजन करने वाले पंडित एवं पत्रकार उपस्थित थे।

Next Post

मोहन यादव सहित भाजपा के 57 नामों की चौथी लिस्ट जारी

Mon Oct 9 , 2023
24 मंत्रियों समेत सभी मौजूदा विधायकों को टिकट, इनमें 5 सिंधिया समर्थक मंत्री उज्जैन, अग्निपथ। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के 4 घंटे बाद बीजेपी ने कैंडिडेट्स की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 57 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। खास बात […]
डॉ. यादव