पुलिस ने 26 लाख कीमत के 131 मोबाइल लौटाये
उज्जैन, अग्निपथ। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में गुम होने के साथ चोरी हुए मोबाइल बरामद करने में पुलिस एक बार फिर सफल रही है। सोमवार को 131 लोगों को अपने मोबाइल मिले तो चेहरे पर मुस्कान आ गई। पुलिस ने इस बार डकैती की योजना में गिरफ्तार 6 बदमाशों से भी सात मोबाइल बरामद किये है।
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि महाकाल मंदिर के आसपास और अन्य क्षेत्रों में गुम लोगों के मोबाइल की शिकायते पुलिस तक पहुंची थी। ऐसे मोबाइल की तलाश के लिये सायबर और आईटी सेल की टीम को निर्देश जारी किये गये थे। टीम ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से 131 मोबाइल बरामद किये है, जिसकी कीमत 26 लाख रुपये होना सामने आई। शिकायत दर्ज कराने वाले मोबाइल धारको को पुलिस कंट्रोलरूम बुलाकर मोबाइल लौटाये गये है।
मोबाइल मिलने पर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई थी, उनका कहना था कि उम्मीद नहीं थी कि गुम हुआ मोबाइल वापस मिल पायेगा, लेकिन पुलिस ने मोबाइल को तलाश निकाला। पुलिस अधीक्षक शर्मा का कहना था कि आधा दर्जन से अधिक मोबाइल शनिवार-रविवार रात डकैती की योजना पकड़ाये 6 बदमाशों से भी मिले है, जो चोरी किये जाना सामने आये है।
अधिकांश मोबाइल ऐसे लोग चला रहे थे, जिन्हे मोबाइल मिले थे, उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन समझाईश दी गई कि अगर आगे से मोबाइल या कोई ओर सामग्री मिले तो उसे संबंधित थाने पर जमा कराये, ताकि पुलिस की कार्रवाई से बचा जा सके। उन्होने बताया कि 10 माह में दूसरी बार मोबाइल की तलाश की गई है। इससे पहले 104 मोबाइल लोगों को लौटाए जा चुके है, जो 22 लाख कीमत के थे।
योजना बनाने वालों को भेजा जेल
माधवनगर पुलिस ने इस्कॉन मंदिर के पीछे से अंधेरे में छुपकर बैठे 6 बदमाशों शहनवाज उर्फ भय्यू पिता अजीम खान निवासी रामप्रसाद भार्गव मार्ग, फिरोज पिता मुन्ना शाह बेगमबाग, शोएब पिता अब्दुल हनीफ, यासीन पिता युसूफ खान, मोह मद रफीक पिता मोह मद इब्राहिम पठान और शादाब पिता मोह मद रफीक निवासी अंडा गली को महाश्वेतानगर के मकानों में डकैती डालने की योजना बनाते पकड़ा था। जिसमें पास से 3 चाकू, मिर्ची पाउडर, ताला तोडऩे के औजार और अर्टिका कार बरामद की थी। सभी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने पर चोरी के 7 से 8 मोबाइल मिले थे। रिमांड खत्म होने पर सभी न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।