उज्जैन, अग्निपथ। हॉस्टल छात्रों के साथ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पुलिस कंट्रोलरूम का घेराव किया और सीएसपी पर अभद्रता के आरोप लगाकर हटाने की मांग रखी। करीब एक घंटे से ज्यादा चले घेराव के बाद एएसपी ने मामले में जांच का आश्वासन देकर कार्रवाई की बात कहीं।
एबीवीपी के छात्रनेता आदर्श चौधरी के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे सालिगराम हॉस्टल के छात्र और दर्जनों कार्यकर्ता पुलिस कंट्रोलरूम पहुंचे और सीएसपी सुमित अग्रवाल पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए हटाने की मांग करने लगे। कार्यकर्ताओं और छात्रों ने परिसर का घेराव कर दिया और धरना देकर नारेबाजी शुरू कर दी।
आर्दश चौधरी ने बताया कि रात में एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ता सालिगराम हॉस्टल पहुंचे थे और छात्रों को धमकाते हुए चाकू निकाल लिये थे। जानकारी लगने पर एबीवीपी के कार्यकर्ता हॉस्टल पहुंचे तो छात्रों का धमकाने वाले भाग निकले। रात 12.30 बजे मामले की शिकायत लेकर हॉस्टल के छात्र माधवनगर आये, जहां शिकायत की, पुलिस हॉस्टल तक आई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। एबीवीपी के कार्यकर्ता थाने पहुंचे तो वहां मौजूद सीएसपी सुमित अग्रवाल शिकायत पर संज्ञान लेने के बजाय उनके साथ ही अभद्रता करने लगे और डराया-धमकाया जाने लगा कि हंगामा किया तो बंद कर दिया जायेगा।
एबीवीपी के आदर्श चौधरी का कहना था कि माधवनगर थाने पर सीसीटीवी कैमरे लगे है, जिसके फुटेज देखे जा सकते है, जिसमें छात्रों का धमकाया जा रहा है। रात में हुई अभद्रता के चलते सीएसपी पर कार्रवाई की मांग कर प्रदर्शन किया गया है। उन्हे एएसपी जयंतसिंह राठौर ने एक कमेटी बनाकर 15 दिनों में जांच का आश्वासन दिया है।
अगर फिर भी सीएसपी पर कार्रवाई नहीं हुई तो दोबारा से पुलिस कंट्रोलरूम का घेराव किया जायेगा। छात्रों के प्रदर्शन को देखते पुलिस कंट्रोलरूम परिवार में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।