रेल कर्मचारियों ने भूख हड़ताल के 50वें दिन किया सद्बुद्धि यज्ञ

उज्जैन, अग्निपथ। रनिंग मुख्यालय बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक एस एस शर्मा और अभिलाष नागर द्वारा उज्जैन मु यालय को खत्म करने की साजिश करने के लिए रेल प्रशासन को सद्बुद्धि देने के लिए भूख हड़ताल के 50वें दिन लॉबी के सामने सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमे सभी रेल कर्मचारियों द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक, रतलाम को सद्बुद्धि देने की बाबा महाकाल से प्रार्थना की गई। जिससे वो रेल मंत्री के आदेशों का तुरंत पालन करें ।

पूर्णाहुति के बाद सपरिवार एक रैली स्टेशन परिसर में निकाली गई। शुक्रवार को इंदौर प्रवास के दौरान माननीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने मण्डल रेल प्रबंधक रतलाम को 20 मार्च 2023 के आदेश तुरन्त निरस्त करने के आदेश संगठनों के नेताओं के समक्ष दिए थे।

आज दिनांक तक रेल मंत्री के आदेश का पालन न करते हुए आदेश निरस्त नही होने पर मण्डल रेल प्रबंधक के लिए सद्बुद्धि यज्ञ रखा गया । रेल कर्मचारियों द्वारा यदि रेल मंत्री के आदेश नही मानेंगे तो हम भी आपका आदेश नहीं मानेंगे जैसे पोस्टर सभी जगह और ट्रेन में लगाये गए थे। ज्ञात हो उज्जैन रनिंग मु यालय बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक एसएस शर्मा और अभिलाष नागर के नेतृत्व में उज्जैन में लगातार 50 वें दिन मुकेश वर्मा, रंजीत सिसैदिया, रोहन दुबे, राहुल पाटीदार, पंकज पाटीदार भूख हड़ताल पर बैठे ।

उमा सांझी महोत्सव का शुभारंभ आज

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी उमा सांझी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन मंगलवार से प्रारंभ हो रहा है। प्रशासनिक भवन के सम्मुख टनल की छत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ शाम सात बजे महानिर्वाणी अखाड़े के महंत श्री विनीत गिरी महाराज द्वारा दीप प्रज्वलन के किया जावेगा।

Next Post

सेवफल बेचने वाले पर चाकू से प्राणघातक हमला

Mon Oct 9 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। पांड्याखेड़ी में सेवफल बेचने वाले युवक पर चार बदमाशों ने चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया था। रात में ही पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को गिर तार कर लिया। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर उपचार के लिये रैफर किया गया है। पंवासा थाना पुलिस […]
चाकू