सेवफल बेचने वाले पर चाकू से प्राणघातक हमला

चाकू

उज्जैन, अग्निपथ। पांड्याखेड़ी में सेवफल बेचने वाले युवक पर चार बदमाशों ने चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया था। रात में ही पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को गिर तार कर लिया। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर उपचार के लिये रैफर किया गया है।

पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि पांड्याखेड़ी में शैलेन्द्र पिता नमिनचंद्र जैन (30) निवासी काजीपुरा सेवफल की दुकान लगाता है। रविवार देर शाम सेवफल के पैसे ज्यादा लेने की बात पर बाइक सवार चार बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया था। चाकूबाजी की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया, चाकू के तीन से चार वार लगने और खून अधिक बहने पर युवक की हालत गंभीर हो गई थी। जिसे इंदौर रैफर किया गया।

मामले में प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज कर हमला करने वालों की तलाश शुरू की गई। रात में ही चिमनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले शुभम, विजय, यश और नजरपुर के शाहरूख को गिर तार कर लिया गया। चारों को न्यायालय में पेश कर जेल ोजा गया है।

इंजीनियरिंग के छात्र ने गले में डाला मौत का फंदा

उज्जैन, अग्निपथ। रात में इंजीनियरिंग के छात्र ने मौत का फंदा गले में डाल लिया, सोमवार सुबह पिता उसे जगाने पहुंचे तो दरवाजा नहीं खुला। खिडक़ी से देखने पर घटना सामने आई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

इंदिरानगर में रहने वाले राजेन्द्र शर्मा सुबह देर तक पुत्र यश (20) के नहीं जागने पर उसके जगाने के लिये पहुंचे थे। अंदर से कमरे का दरवाजा बंद था, काफी खटखटाने के बाद भी पुत्र नींद से नहीं जागा तो उन्होने खिडक़ी से अंदर झांककर देखा, पुत्र पंखे पर रस्सी के फंदे से लटका हुआ था। दरवाजा तोडक़र उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस इंदिरानगर पहुंची और जांच के लिये कमरा सील किया। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस के अनुसार परिजनों के बयान दर्ज नहीं हो पाये है, सिर्फ इतना सामने आया कि मृतक यश इंदौर वैष्णव कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था।

Next Post

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आम लोगों को भी पहले की तरह दें दर्शन सुविधा

Mon Oct 9 , 2023
युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आमजन को दर्शन के लिए प्रतिबंध के विरोध में युवा कांग्रेस ने बाबा महाकाल को ज्ञापन अर्पित किया। साथ ही मंदिर समिति अध्यक्ष व प्रशासक को भी आम श्रद्धालुओं को भी गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति देने की […]