युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आमजन को दर्शन के लिए प्रतिबंध के विरोध में युवा कांग्रेस ने बाबा महाकाल को ज्ञापन अर्पित किया। साथ ही मंदिर समिति अध्यक्ष व प्रशासक को भी आम श्रद्धालुओं को भी गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति देने की मांग की है।
युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभानसिंह चंदेल व पूर्व पार्षद हिमांशु जोशी ने दिए ज्ञापन में बताया कि महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में दर्शन कई माह से आम नागरिकों के लिये प्रतिबंधित है। यह शासन-प्रशासन का पक्षपाती निर्णय है। वर्तमान में भाजपा सरकार के मंत्री संगठन के पदाधिकारी अभिनेता, क्रिकेटर उद्योगपति एवं प्रशासनिक अधिकारियों और उनके परिजनों को गर्भगृह में प्रवेश दे दिया जाता है। जिनके फोटो समाचार पत्र व सोशल मीडिया पर जाते हैं। जबकि मंदिर एवं गर्भगृह में फोटोग्राफी पूर्णत: प्रतिबंधित है। प्रशासन की इस भेदभावपूर्ण नीति से भक्तों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है। साथ ही पूरे देश सहित विश्व में उज्जैन की छवि धूमिल हो रही है।
हस्ताक्षर अभियान चलाया
इसके पहले महाकाल मंदिर के गर्भगृह के दर्शन आम नागरिकों के लिए अविलंब आरम्भ करने, सनातन समाज के सभी भक्तों के साथ समान व्यवहार करने, दर्शन एवं प्रवेश शुल्क खत्म करने के लिए मंदिर प्रांगण में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि जल्द गर्भगृह दर्शन की पूर्ववत व्यवस्था लागू कर आमजन को दर्शन सुविधा नही दी जाती है तो धरना प्रदर्शन एवं अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर तीव्र आंदोलन किया जाएगा।