आयोग ने फूंका चुनावी दिवाली का बिगुल

आदर्श आचार संहिता लागू, सूची का इंतजार-कौन होंगे उम्मीदवार

बडऩगर (अजय राठौड़), अग्निपथ। चुनाव आयोग ने सोमवार को बेसब्री भरे इंतजार को खत्म कर विधानसभा चुनाव 2023 रूपी दिवाली का बिगुल बजा दिया है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में राजनीतिक सरगर्मी भी तेजी से बढऩे वाली है। हालांकि इस चुनावी दिवाली के लिए क्षेत्र में प्रमुख दल भाजपा-कांग्रेस के उम्मीदवार के नामों का इंतजार अभी भी बेसब्री से किया जा रहा है।

आदर्श आचार संहिता की घोषणा होते ही सबसे पहले संबधित विभागों की टीम का धावा संपत्ति विरूपण पर देखने को मिला। जिसमें बैनर, पोस्टर को हटाया गया। वहीं शिलालेख को ढंकने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आगामी दिनों में उम्मीदवारों की घोषणा होते ही चुनावी दिवाली की फुलझडिय़ां व पटाखों के धमाके मतदान होने तक सुनने व देखने को मिलेंगे।

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ मप्र में भी चुनाव कार्यक्रम की तारीखों का ऐलान हो गया है। जिसमें दिवाली (12 नवम्बर) से पांचवे दिन 17 नवंबर को मतदान होगा। आयोग के चुनावी बिगुल में तारीखो के ऐलान का इंतजार खत्म हुआ है। वहीं प्रमुख दल भाजपा कांग्रेस के उम्मीदवारो के नामो के ऐलान को लेकर सभी की धडक़ने बढ़ी हुई है। हालांकि कांग्रेस की कोई सूचि अभी जारी नहीं हुई है।

सोमवार को भाजपा की चौथी सूची में भी बडऩगर का नाम नदारद रहा। उज्जैन उत्तर से मंत्री मोहन यादव का नाम आने के बाद जातिगत समीकरण के दृष्टिगत बडऩगर से पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार की घोषणाएं समाप्त सी हो गई है। राजपूत समाज को नागदा-खाचरौद से पहले ही टिकट दिया जा चुका है। ऐसे में चौथी सूची के बाद अब ब्राह्मण व जैन उम्मीदवार के नाम को लेकर सोमवार को चर्चाओं को दौर तेजी से चलता रहा। अब इनमें से कौन उम्मीदवार होगा इसको लेकर कयास का दौर दावेदार, समर्थको व राजनीतिक जानकारों के बीच बातचीत में जारी है।

इधर कांग्रेस में विधायक मुरली मोरवाल टिकट मिलने को लेकर आश्वस्त है। वहीं राजपूत समाज से पूर्व विधायक वीरेंद्रसिंह सिसौदिया, मोहन सिंह पलदूना, राजेंद्र सिंह सोलंकी, होशियार सिंह राजावत व ब्राह्मण उम्मीदवार के रूप में प्रेमचंद त्रिवेदी (द्वितीय) का नाम चर्चाओं में लिया जा रहा है। इस प्रकार दोनों ही दलों के उम्मीदवार की तस्वीर बहुत जल्द ही साफ होने वाली है।

सीएमओ ने मोर्चा संभाला, बैनर-पोस्टर भी उतार दिये

विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आचार संहिता के कड़ाई से पालन के लिए निर्वाचन में लगे अधिकारी कर्मचारीगण ने कमर कस ली है। आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही संपत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही में नगर में स्वयं मुख्य नपा अधिकारी ने नपा टीम के साथ मोर्चा संभाला व निर्देशन में शासकीय संपत्तियों पर लगाए पोस्टर बैनर हटवाएं। वहीं राजनीतिक शिलालेख को कपड़े – पेपर आदि से ढकवाया गया। कार्यवाही में जहां राजनीति से प्रेरित बेनर पोस्टर हटाये गये वही अन्य अनापत्तिजनक बेनर पोस्टर जिनका राजनीति से कोई लेना देना नही है उनको भी हटाए गए।

Next Post

बच गया चुनावी बिगुल, कई पाबंदियां लागू

Mon Oct 9 , 2023
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया-नेताओं को दी कानून-कायदे की जानकारी उज्जैन, (एसएन शर्मा) अग्निपथ। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कराए जाने की तारीख घोषित किए जाने के साथ ही पूरे प्रदेश में आदर्श आचरण संहिता सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद लागू कर दी गई। जिला निर्वाचन […]