दरिंदगी का शिकार मासूम के कोर्ट में हुए 164 के बयान

उज्जैन, अग्निपथ। दरिंदगी का शिकार हुई मासूम की अस्पताल से छुट्टी होने के बाद बुधवार को पुलिस को कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराये। मासूम अब अपने घर सतना लौट गई है। पुलिस ने अब मामले में चालान पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।

25 सितंबर को महाकाल थाना क्षेत्र के बडऩगर मार्ग मुरलीपुरा से दरिंदगी का शिकार 12 साल की मासूम का मामला सामने आया था। हालत खराब होने पर पुलिस ने उपचार के लिये इंदौर भेजा था। जहां 15 दिन चले उपचार के बाद मंगलवार शाम डॉक्टरों ने मासूम के पूरी तरह से स्वस्थ होने पर छुट्टी दी। रात में मासूम को चाइल्ड लाइन सेंटर में रखा गया।

बुधवार दोपहर उसे उज्जैन लाया गया और विशेष कोर्ट में पेश किया। जहां 164 के बयान दर्ज कराये गये। बयान के बाद पुलिस ने मासूम को परिजनों के सुपुर्द किया।

सतना से आई पुलिस मासूम और उसके परिजनों को अपने साथ सतना लेकर गई है। मासूम के साथ दरिंदगी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने नानाखेड़ा क्षेत्र के रहने वाले आटो चालक भरत सोनी को गिरफ्तार किया था। जिसने मासूम के साथ दरिंदगी को अंजाम दिया था।

15 दिनों में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सभी साक्ष्य एकत्रित कर लिये है। सिर्फ डीएनए से पल की रिपोर्ट आना शेष है। जिसके मिलते ही चालान विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा और फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी। पुलिस आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलवायेगी, इसकी तैयारी भी कर ली गई है।

सतना में दर्ज हुआ था अपहरण का मामला

गौरलतब हो कि 12 साल की मासूम सतना की रहने वाली है। 24 सितंबर को परिजनों ने उसके लापता होने की सूचना पुलिस को दर्ज कराई थी। सतना पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था। उससके बाद मासूम उज्जैन तक पहुंच गई थी। उसे रेलवे स्टेशन से आटो चालक अपने साथ ले गया था और जीवनखेड़ी क्षेत्र में दरिंदगी की थी। मासूम के साथ हुई दरिंदगी के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी को तलाश कर गिरफ्तार किया था।

Next Post

विधानसभा चुनाव: मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए क्विज, मेहंदी, रंगोली आदि विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी

Wed Oct 11 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। चुनाव आयोग द्वारा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए वृद्ध जनों एवं दिव्यांगों को घर बैठे मतदान किए जाने की सुविधा दी जा रही है वहीं युवाओं को भी मतदाता सूची में नाम निर्देशन की तारीख तक नाम जोड़े जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा […]