विधानसभा चुनाव: मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए क्विज, मेहंदी, रंगोली आदि विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी

उज्जैन, अग्निपथ। चुनाव आयोग द्वारा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए वृद्ध जनों एवं दिव्यांगों को घर बैठे मतदान किए जाने की सुविधा दी जा रही है वहीं युवाओं को भी मतदाता सूची में नाम निर्देशन की तारीख तक नाम जोड़े जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये स्वीप कार्यक्रम के तहत कैलेण्डर जारी किया है।

सम्बन्धित विभागों के अधिकारी निर्धारित तिथियों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिले में करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकार मृणाल मीणा ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर क्विज प्रतियोगिता 12 अक्टूबर को समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों में आयोजित कर सभी विद्यार्थियों को शामिल किए जाने हेतु निर्देशित किया है।

श्री मीणा ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु नगरीय क्षेत्रों एवं ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाए जाने एवं विद्यार्थियों की साइकिल रैली 14 अक्टूबर को, महिला मतदाताओं का सास-बहू सम्मेलन 16 अक्टूबर को, महाविद्यालयों में 17 अक्टूबर को संकल्प-पत्र, हासे विद्यालयों, महाविद्यालयों में 18 अक्टूबर को निबंध प्रतियोगिता, नगरीय निकायों में रन फॉर वोट, आंगनवाड़ी केन्द्रों में 20 अक्टूबर को रंगोली प्रतियोगिता, विद्यालयों, महाविद्यालयों में 21 अक्टूबर को वाद-विवाद प्रतियोगिता।

इसी तरह नगरीय निकायों में 25 से 30 अक्टूबर तक माईक से प्रचार-प्रसार वाहन से प्रचार-प्रसार किया जायेगा। क्षीर सागर मैदान में 26 अक्टूबर को मानव श्रृंखला, आंगनवाड़ी केन्द्रों में 27 अक्टूबर को मेंहदी प्रतियोगिता, उज्जैन शहर में दो स्थानों पर 30 अक्टूबर को एयर बलून स्थापना तथा 31 अक्टूबर को वृद्ध एवं दिव्यांगजन सम्मेलन के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

यहां यह उल्लेखनीय है कि जिले में 500 के लगभग अशासकीय स्कूल संचालित किए जाते हैं जिसमें हजारों विद्यार्थी अध्ययन करते हैं किंतु 12 अक्टूबर को आयोजित क्विज प्रतियोगिता की जानकारी अथवा कोई आदेश इन विद्यालयों के पास नहीं पहुंचा है।

Next Post

पुत्र के साथ रहने वाले पिता ने लगाई फांसी

Wed Oct 11 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात वृद्ध ने रस्सी का फंदा गले में डालकर फांसी लगा ली। वृद्ध पुत्र के साथ अकेला रहता था। घटना के समय पुत्र रिक्शा चलाने गया हुआ था। पड़ोसियों की सूचना पर घर लौटा। देवासगेट थाना पुलिस को रात में सूचना मिली थी कि हीरामिल की चाल […]