चुनाव के लिए बनाये नोडल और सहायक अधिकारी, जिम्मेदारी सौंपी

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने विधानसभा निर्वाचन-2023 के कार्यों के सुचारू संचालन हेतु नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारियों को निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों का सम्पूर्ण दायित्व सौंपा है। अधिकारी उन्हें सौंपे गये निर्वाचन सम्बन्धी दायित्वों का निर्वहन समय-सीमा में करते हुए कार्यों की प्रगति से प्रति सप्ताह उप जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत करायेंगे।

इसके अनुसार नोडल फॉर वेलफेयर के लिये नोडल अधिकारी अपर आयुक्त नगर निगम आदित्य नागर, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्याम सुन्दर सिंह और पीओ डूडा अरूण शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहायक नोडल अधिकारी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग कल्याण हेमेन्द्र पटले होंगे।

माइक्रो ऑब्जर्वर्स के लिये जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य सुरेशचन्द्र द्विवेदी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहायक नोडल अधिकारी अत्या.व्या.वि.नि. के सीईओ हंसराज मीणा होंगे।

कंट्रोल रूम के लिये उप संचालक मत्स्य विनीता गौतम और सहायक संचालक कृषि विनीता राय को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

जीपीएस/वेब कास्टिंग/सीसीटीवी/वीडियोग्राफी के लिये एडीएम अनुकूल जैन और लोस्वायां के अधीक्षण यंत्री राजू खुराना को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहायक नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर कृतिका भीमावद व प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र सुमित शर्मा होंगे।

मतदान/मतगणना दिवस पर सारणीकरण से सम्बन्धित समस्त कार्य हेतु संयुक्त संचालक योजना आर्थिक सांख्यिकी डॉ.पीएस मालवीय और जिला सांख्यिकी अधिकारी राजश्री सांखले को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहायक नोडल अधिकारी सहायक जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र गिरीश तिवारी और प्रबंधक ई-गवर्नेंस बिन्दु डोडिया होंगी।

निर्वाचन कार्य में भोजन व जलपान की व्यवस्था हेतु जिला आपूर्ति नियंत्रक नुज़हत बानो बकाई और खाद्य एवं औषधी प्रशासन बसंतदत्त शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहायक नोडल अधिकारी सहायक आपूर्ति अधिकारी यूएस पाण्डे होंगे।

निर्वाचन में चिकित्सा व्यवस्था सम्बन्धी दायित्व के लिये सीएमएचओ डॉ.दीपक पिप्पल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहायक नोडल अधिकारी सिविल सर्जन डॉ.पीएन वर्मा और डीपीएम डॉ.एसके सिंह होंगे।

निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों में आवश्यक संचार व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु डीजीएम बीएसएनएल राजकुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहायक नोडल अधिकारी एसडीओ दूरसंचार गिरीश कुमार राठौर, प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र सुमित शर्मा और प्रबंधक ई-गवर्नेंस बिन्दु डोडिया होंगी।

टेन्ट और लाईट की व्यवस्था के लिये पीओ डूडा अरूण शर्मा, ईई लोनिवि गौतम अहिरवार और ईई यूडीए केसी पाटीदार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहायक नोडल अधिकारी विभागीय उपयंत्री और अन्य स्टाफ होंगे। विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत निर्धारित सेक्टर अनुसार रूटचार्ट तैयार करने हेतु सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख माधव प्रसाद मोगरे को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

मतगणना स्थल की तैयारी और टेबुलेशन कक्ष आदि की आवश्यक समस्त व्यवस्थाओं के लिये डिप्टी कलेक्टर सरिता लाल, ईई लोनिवि गौतम अहिरवार, अपर आयुक्त नपानि आरएस मण्डलोई को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहायक नोडल अधिकारी एसडीएम कोठी महल/शहर/ग्रामीण होंगे।

जिला स्तरीय व्यय निगरानी समिति का प्रभारी अधिकारी एडीएम जैन को बनाया

कलेक्टर ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुक्रम में विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु गठित जिला स्तरीय व्यय निगरानी समिति के कार्यों के सुचारू संचालन और नियत समयावधि में सम्पन्न कराये जाने हेतु एडीएम अनुकूल जैन को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।

Next Post

कांग्रेस की सरकार बनी तो महाकाल में नि:शुल्क दर्शन का कानून बनाएंगे : दिग्विजय

Wed Oct 11 , 2023
उज्जैन में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रामघाट पर की घोषणा उज्जैन, अग्निपथ। कांग्रेस की सरकार बनी तो महाकाल मंदिर में निशुल्क दर्शन के लिए कानून बनाया जाएगा। यह बात कमलनाथ, गोविंद सिंह और जयवर्धन सिंह भी कह चुके हैं। यह घोषणा कांग्रेस के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने उज्जैन […]