रवि मंडलोई (9826543678)
उज्जैन, अग्निपथ। शहर में कई ज्वलंत समस्याएं मुंह खोले खड़ी है जिससे जनता परेशान है। धार्मिक नगरी होने से देश-विदेश से हजारों श्रद्धालुओं का आगमन प्रतिदिन होता है। इन्हीं सब बातों के मद्देनजर हम प्रतिदिन एक समस्या की ओर जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से आम जनता से रूबरू होकर निदान हेतु चर्चा करेंगे। आज हमने जनता से आपका विधायक कैसा हो पर चर्चा की।
सुभाषचंद्र बगाया स्टेशनरी मार्ट वालों ने चर्चा में बताया कि हमारा बनने वाला विधायक सबसे पहले यातायात व्यवस्था को सुधारने की ओर ध्यान दे। ढाबा रोड, महाकाल, तेलीवाड़ा चौराहे पर दिन में 4-5 बार चक्काजाम जैसी स्थिति बनती है। जिसके कारण वाहनों का जमावड़ा हो जाता है ऐसे में बीमार व्यक्ति, कार्यालय जाने वालों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुलिस भी मुकदर्शक बनी खड़ी रहती है। स्कूली बच्चे बस में बैठे परेशान होते हैं।
कमरी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमनारायण चौरसिया ने कहा कि भावी विधायक सबसे पहले पार्किंग की व्यवस्था करने वाला हो, शहर की यातायात व्यवस्था बहुत बिगड़ी हुई है, व्यापारी क्षेत्र और शिप्रा नदी जाने का प्रमुख मार्ग होने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है।
मनोहरलाल ड्रायफूट विक्रेता ने बताया कि ठाकुर शिवप्रताप सिंह ओव्हर ब्रिज वर्षों से बनने की बाट देख रहा है। अखबारों, पोस्टरों और होर्डिंग्स में देखने-सुनने को मिला कि पुल शीघ्र बनने वाला है लेकिन धरातल पर कुछ नहीं। पुल की मियाद भी पूरी हो चुकी है, महाकाल लोक बनने के बाद से बाहरी यात्रियों के आने में भी इजाफा हुआ है यदि किसी दिन कुछ क्षतिग्रस्त हो गया तो जनहानि तो होगी ही साथ ही प्रतिदिन आने-जाने वाले के लिये परेशानी का सबब बनेगा। सबसे पहले पुल की ओर ध्यान देवे। आगामी वर्षों में सिंहस्थ महाकुंभ भी आने वाला है।
जाट समाज मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित किशोर शर्मा ने कहा कि जो विधायक बने वह जनता के संपर्क में रहे, आसानी से उपलब्ध हो जाए, समय-समय से जनता से रूबरू भी होता रहे।
उमेश पानवाले ने बताया कि विधायक चुनाव जीतने के बाद कहीं नजर नहीं आते हैं, जनता अपने आप को लावारिश समझती है, समस्याएं बताएं तो किसे? शहरभर की सडक़ों में गड्ढे हो रहे हैं। विधायक ऐसा हो जो हर छ: माह में अपने क्षेत्र का भ्रमण कर जनता से रूबरू होकर जनता की समस्याएं सुने।
प्रकाश राठौर टेलर मास्टर ने बताया कि जो भी विधायक बने वह सबसे पहले नयापुरा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावित हुए लोगों की समस्या सुनकर निराकरण करे। जबसे मार्ग का चौड़ीकरण हुआ है जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर है, मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है। आपने चौड़ीकरण में पक्षपात का आरोप भी लगाया है।