वीडियो वायरल होते ही नानाखेड़ा पुलिस युवाओं की तलाश में जुटी
उज्जैन, अग्निपथ। ऐसा लग रहा है मानों उज्जैन अब कलाबाजों का शहर हो गया है। ये कलाबाज भी ऐसे हैं जो जान हथेली पर रखकर चलते वाहनों पर अपनी कलाकारी का प्रदर्शन कर रहे हैं।
उज्जैन में मंगलवार को एक वीडियो जारी हुआ है, जो कि इंदौर रोड का है। इस वीडियो में इंदौर रोड पर तीन कारें दौड़ रही हैं और उसमें से आधे बाहर निकले युवा हुड़दंग मचा रहे हैं। इंदौर रोड पर इंजीनियरिंंग कॉलेज के समक्ष दौड़ रही यह कारें एक दूसरे को ओवरटेक करने के प्रयास में कलाबाजी भी दिखा रही है।
यह वीडियो रात में लिया गया है जिसे देखकर लगता है कि युवा नशे में हैं और अपनी प्रतिभा का खुलकर इजहार करने के लिए हुड़दंग कर रहे हैं। इन्हें न तो पुलिस का डर है और न ही दुर्घटना का। लेकिन इनके साथ चल रहे अन्य वाहन चालकों को जरूर इनकी करतूतों का डर है और उन्होंने ही इनकी हरकतों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
खिडक़ी से बाहर लटककर बना रहे वीडियो
इंदौर रोड पर मेघदूत रेस्टोरेंट के आगे के इस वीडियो में तीन कार में कुछ युवक कार की विंडो से बाहर निकलकर स्टंट करने का वीडियो बना रहे हैं। इस दौरान अन्य वाहन भी आसपास से निकल रहे हैं। युवकों के स्टंट से कई वाहन चालक सहमे हुए युवकों की कार से आगे निकलने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान पीछे चल रही एक कार के ड्राइवर ने तीनों कार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद से ही नानाखेड़ा पुलिस स्टंट करने वालों को खोजने का प्रयास कर रही है।
इसके पहले ऑटो चालक कर चुके हैं स्टंट
इससे पहले बीते हफ्ते में दो ऑटो चालक का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। रिक्शा चालक बेगम बाग़ के पास हरी फाटक ब्रिज और मुरली पूरा रोड पर दो पहियों पर खतरनाक तरीके से जान जोखिम में डालकर ऑटो चलाते हुए स्टंट कर रहा था।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्टंट करने वाले ऑटो ड्राइवर को पकड़ लिया था। जिसके बाद ऑटो ड्राइवर ने कान पकडक़र माफ़ी मांगते हुए सभी ऑटो वालो से इस तरह के स्टंट नहीं करने की हिदायत भी दी थी। इसके बाद भी ऑटो चालक और अब कार में युवक स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे है।