रवि मंडलोई-9826543678
उज्जैन, अग्निपथ। आज की चर्चा में हमने नागरिकों से पूछा कि क्या आप वर्तमान सरकार के कार्यों से संतुष्ट हैं? अगर नहीं तो क्यो?
अंकित मेहरोत्रा स्टेशनरी वालों ने बताया कि वर्तमान सरकार ने युवाओं के लिये कुछ नहीं किया, साथ ही आनलाईन व्यापार को बढ़ावा दिया है जिससे व्यवसाय ठप हो रहे हैं। सरकार को भी चार साल बाद लाड़ली बहनाएं याद आयी वह भी ऐन चुनाव के वक्त।
राहुल परमार एम.आई.सी. कोर्डिनेटर ने कहा कि सरकार के कुछ कार्य अच्छे हैं जिसमें उन्होंने गरीबों के लिये अच्छी योजनाएं लागू की है। लाड़ली बहना योजना लोकर महिलाओं का हौंसला बढ़ाया है। कुछ ऐसी योजनाएं भी है जो अशिक्षित वर्ग को समझ नहीं आती है जिसका लाभ अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधि उठा रहे हैं। ऐसी योजनाओं का सरलीकरण होना चाहिये।
दीपक पंजवानी ने कहा कि वह सरकार के कार्यों से संतुष्ट हैं कई हाइवें और फोरलेन सडक़ों को निर्माण हुआ, बिजली, पानी और कानून व्यवस्था अच्छी है।
सुनील अग्रवाल नमकीन व्यवसायी ने कहा कि महंगाई से जनता दु:खी है, बिजली के बिल मनमाफिक आ रहे हैं इसके अलावा खाद्य सामग्री की बढ़ती कीमतों ने लोगों की कमर तोड़ दी है। शहर में कई कार्य चल रहे हैं जिनकी कोई प्लानिंग नहीं है, खास कर महाकाल मंदिर मार्गों में आने-आने में बहुत परेशानियां होती है इसका लाभ बाहर से आये यात्रियों से आटो वाले मनमाने किराया वसूल रहे हैं। महाकाल मंदिर को सरकार ने पूर्ण व्यवसायिक बना दिया है।
डा. वीरेन्द्र चौहान ने बताया कि सरकार की योजनाएं और कार्य संतोषपूर्ण हैं, योजनाओं का कार्यान्वयन भी अच्छा हो रहा है। सरकार की कुछ योजनाओं का सरलीकरण होना चाहिये जैसे शासकीय नियुक्तियां, व्यापमं में पारदर्शिता जरूरी है।
अक्षय कुमार मेडिकल वालों ने अपना छायाचित्र नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि सरकार के कार्य अच्छे हैं खासकर कानून व्यवस्था अच्छी होने से अपराधों में कमी आयी है, महंगाई जरूर बढ़ी है।