अफसर बोले -सबूत उन्हें ही देना होंगे
उज्जैन, अग्निपथ। विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू हो गई है। इसमें नकदी ले जाने पर प्रशासन की निगाह रहेगी। वहीं सोयाबीन का सीजन भी आ गया है। इससे किसानों को लाखों रुपए का रोज भुगतान होगा। इसके चलते व्यापारियों ने मंडी प्रशासन से परिचय पत्र बनाकर देने की मांग की है।
मंडी अफसरों ने साफ कर दिया है कि मंडी प्रशासन उन्हें पहचान पत्र बनाकर देगा। परन्तु अगर आचार संहिता जांच टीम ने किसी व्यापारी को पकड़ा और उससे प्रमाण मांगे तो उसे ही प्रमाण देने होंगे। मंडी प्रशासन इसके विषय में कुछ नहीं कर पाएगी। इसलिए किसानों के साथ लेनदेन करते समय प्रमाण भी रखें।
बताया जाता है कि आचार संहिता के दौरान पैसों के दुरुपयोग को रोकने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर टीम और पुलिस जगह-जगह जांच कर रही है। इस दौरान अगर व्यापारी नकदी लेकर जाता है और वह प्रमाण नहीं दे पाता है कि पैसा किसानों के लिए लेकर जा रहा है तो उसकी नकदी जब्त हो जाएगी। वह विधानसभा चुनाव के बाद ही जांच के बाद मिल पाएगी।
पिछले चुनाव में एक व्यापारी के 16 लाख रुपए जब्त हो गए थे। वह दो साल बाद बड़ी मुश्किल से मिल पाए थे। इसलिए व्यापारियों को इस बार ज्यादा सर्तकता रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं। अनाज तिलहन व्यापारी संघ ने भी इस संबंध में मंडी बोर्ड को पत्र लिखा है।