उज्जैन, अग्निपथ। विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ जिले में पुलिस मुस्तैद दिखाई दे रही है। अपराधों की रोकथाम और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। इसके चलते तराना पुलिस ने बदमाशों को अपराध नहीं करने की शपथ दिलाई।
आर्दश आचार संहिता लागू होने के बाद शहर में जहां वाहनों की स त चैकिंग के साथ रात में पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस मुस्तैद दिखाई दे रही है। तराना पुलिस ने क्षेत्र के हिस्ट्रीशिटर और लगातार अपराधों में शामिल रहने वाले बदमाशों को थाने बुलाया और आगामी त्यौहारों के साथ चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का अपराध नहीं करने की शपथ दिलाई।
बदमाशों को हिदायत दी गई कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बनाए रखे, अन्यथा स त कार्रवाई की जायेगी। कायथा पुलिस ने भी कानून व्यवस्था को रखने के लिये कार्यपालिक दंडाधिकारी के साथ संयुक्तरूप से क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केन्द्रों ग्राम खातीखेडी, नरेसली और कायथा में अभियान चलाकर अपराधिक प्रवृति के 19 बदमाशों के खिलाफ बाउंड ओव्हर की कार्रवाई कर चेतावनी दी कि सालभर तक किसी भी अपराधिक गतिविधि को अंजाम दिया तो भारी जुर्माना वसूला जायेगा, साथ ही सीधे जेल ोजा जायेगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्तैद पुलिसिंग के साथ शहर में भी प्रतिदिन शाम के समय 15 स्थानों पर सघन वाहन चैकिंग की जा रही है। हुटर लगे वाहनों पर जुर्माना किया जा रहा है, वहीं वाहनों पर लगी राजनैतिक दल से जुड़ी पद, संगठन नाम की प्लेट के साथ सामग्री को हटाया जा रहा है। पुलिस अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों की धरपकड़ भी कर रही है। सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी करने वालों पर जुर्माना किया जा रहा है। रातभर संदिग्धों, हथियारधारी और अपराध करने वालों पर नजर रखने के लिये पेट्रोलिंग की जा रही है।