कार से पेट्रोल की तस्करी करता युवक गिरफ्तार, 455 लीटर पेट्रोल बरामद

धार, अग्निपथ। विधानसभा चुनावों के तहत पूरे जिले में आचार संहिता लागू है। चुनाव प्रभावित न हो इसलिए पुलिस की तरफ से भी चाकचौबंद व्यवस्थाएं की गई है। साथ ही नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में डही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक कार से बड़ी मात्रा में पेट्रोल जब्त किया गया।

यह पेट्रोल अवैध तरीके से केन में भरकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने पेट्रोल और कार जब्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया है।

विधान सभा चुनाव आचार संहिता प्रभावशील होने से पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के नेतृत्व में जिलें के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में गुरुवार रात थाना प्रभारी डही प्रकाश सरोदे को मुखबिर से सूचना मिलने पर एसडीओपी कुक्षी सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई।

टीम द्वारा ग्राम कवडा हनुमान मंदिर के पास सोंडवा-आलीराजपुर रोड पर नाकेबंदी कर आलीराजपुर तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी-09-डब्ल्यू एम-3314 को रोका। चालक से नाम पूछने पर उसने अपना नाम धुंदर पिता शंकर निवासी कवड़ा थाना डही जिला धार होना बताया। टीम द्वारा वाहन की तलाशी लेते वक्त उसमें 13 पेट्रोल से भरी अवैध कैन बरामद हुई, इन कैन में कुल 455 लीटर पेट्रोल पुलिस ने बरामद किया।

आरोपी द्वारा खतरनाक ढंग से इतनी बड़ी मात्रा में पेट्रोल का परिवहन व संग्रहण स्वयं के परिवार एवं आसपास के निवासियों के लिए जानलेवा हो सकता था। इसी कारण थाना डही पुलिस टीम द्वारा आरोपी धुंदर को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना डही में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत अपराध कायम किया गया। डही टीआई प्रकाश सरोदे के अनुसार 13 केन से 455 लीटर पेट्रोल बरामद किया गया है। इस पेट्रोल की कीमत 50 हजार रुपए है। पुलिस पेट्रोल व कार को जब्त कर लिया है। साथ ही 1 आरोपी धुंदर के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

Next Post

हादसों से नहीं ले रहे सबक, क्षमता से अधिक बैठा रहे सवारियां

Fri Oct 13 , 2023
धार, अग्निपथ। जहां एक और किसान सोयाबीन कटाई में लगा है तो वहीं दूसरी और मजदूर अपनी मजदूरी के लिए एक साथ टोलो के रूप में गाडिय़ों में बैठकर सोयाबीन कटाई के लिए जा रहा है। इनको डर नहीं है कि कुछ हादसा होता है तो उनकी जान पर बन […]