कांग्रेस नेता विक्की यादव ने आम आदमी पाटी ज्वाइन की, कमलनाथ पर पक्षपात का आरोप लगाया
उज्जैन, अग्निपथ। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा था कि काम करो सर्वेे में नाम आएगा तो टिकट मिलेगा। मेरा नाम सर्वे में सबसे पहले नबंर पर था। अगर नहीं था तो कमलनाथ भगवान महाकाल की कसम खाकर कहें कि मेरा नाम सर्वे में एक नंबर पर नहीं था। मैं टिकट मांगना छोड़ दूंगा।
उक्त दावा कांग्रेस छोडऩे की घोषणा करते हुए विक्की यादव ने किया। उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जमीन पर मजबूत था परन्तु मेरी अनदेखी की गई है। इससे आहत होकर मैंने कांग्रेस को छोड़ दिया और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गया हूं। मैं चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि शहर के यातायात मामले को लेकर मैं उज्जैन के लोगों के सामने चुनाव लड़ूंगा।
10 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराऊंगा। मेडिकल कालेज के लिए जमीन उपलब्ध है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन पर काम करता रहा और टिकट कांग्रेस से बगावत से निर्दलीय चुनाव लडऩे वाली प्रत्याशी को दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि में 20 -25 साल से राजनीति में काम कर रहा हूं। परन्तु 2008 में कांग्रेस में नई परंपरा शुरू हुई कि निर्दलीय चुनाव लड़ो। पार्टी में वापस आओ और टिकट ले लो।
विक्की ने कहा कि में 25 हजार बहनों से राखी बंधवाई है। प्याऊ लगाई है और भारत जोड़ो क्रिकेट प्रतियोगिता कराई है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी माया को लेकर कहा कि उनके खिलाफ कांग्रेस के 15 पार्षद ज्ञापन दे चुके हैं। एट्रो सिटी एक्ट के मामले में विवादित बयान दे चुकी हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए यज्ञ भी करा चुकी हैं। इसके बाद भी उन्हें कांग्रेस से टिकट दिया गया है।
कांग्रेस नेता अजीत सिंह का आरोप मोहन यादव बांट रहे घड़ी, राशन सामग्री
कांग्रेस नेता अजीत ने चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उज्जैन दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी मोहन यादव मतदाताओं को लुभाने के लिए उपहार एवं खाद्य सामग्री वितरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सामग्री मोहन यादव के समर्थक, पार्षद क्षेत्र की जनता तक पहुंचा रहे हैं। कांग्रेस नेता अजीतसिंह ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा कि खुले रूप से आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है बावजूद इसके चुनाव आयोग मौन है।
मामले में चुनाव आयोग को शिकायत कर मामले में संज्ञान लेकर कार्यवाही की मांग की है। जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अजीतसिंह ने कहा कि भाजपा की बौखलाहट सामने आने लगी है। 10 साल तक जनता को खूब लूटा, अब 100-200 रूपये की खुद का फोटो लगी घड़ी बांटकर आमजन को प्रलोभन दे रहे हैं। मोहन यादव के प्रति नाराजगी इस कदर बड़ गई है कि उन्हें अपनी हार नजर आने लगी है, यही कारण है कि जिन क्षेत्रों की उन्हें कभी याद नहीं आई आज वहां पार्षद, अपने कार्यकर्ताओं से राशन पहुंचा रहे हैं।
कांग्रेस नेता अजीतसिंह ने मामले में चुनाव आयोग में शिकायत की तथा कहा कि जनता की गाड़ी कमाई पर डाका डालने वाले अब हजार 500 खर्च कर मतदाताओं को लुभाने का काम कर रहे हैं। खुद की फोटो लगाकर जिस घड़ी को जनता को मोहन यादव बांट रहे हैं यही घड़ी उनकी हार का समय बताएगी। अजीतसिंह आरोप लगाते हुए बताया कि वार्ड 45 एवं 53 में घरों पर जाकर राशन सामग्री बांटी गई है। रहवासियों ने बताया कि भाजपा की पार्षद निर्मला करण परमार के माध्यम से खाने पीने की सामग्री के साथ अन्य उपहार घरों तक पहुंचाए गए हैं।
18 को कांग्रेस की बैठक में टिकट पर होगा फैसला
कांग्रेस की दिल्ली में 18 अक्टूबर को बैठक होगी। इसमें टिकट का फैसला किया जाएगा। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पहले राजस्थान के प्रत्याशियों के नाम पर फैसला किया जाएगा। समय मिला तो मप्र के टिकट पर फैसला लिया जाएगा। अन्यथा 19 को मप्र की लिस्ट जारी होगी। उल्लखेनीय है कि सोमवार को दिनभर कांग्रेस की एक लिस्ट जारी हो गई थी। इस लिस्ट को लेकर कुछ देर बाद फर्जी होने का दावा किया गया। इसमें उज्जैन दक्षिण से चेतन यादव का नाम शामिल था। कांग्रेस नेता विकास कपूर ने कहा कि यह लिस्ट फर्जी है। अभी लिस्ट जारी नहीं हुई है।