मैजिक में सवार 4 बच्चे घायल, दो की हालत गंभीर, टवेरा में सवार लोग उतर कर भागे
उज्जैन, अग्निपथ। देवासरोड पर सोमवार दोपहर ओव्हर टेक करने के प्रयास में स्कूली बस, मैजिक और टवेरा में टक्कर हो गई। मैजिक में सवार चार बच्चे घायल हुए है। जिसमें 2 की हालत गंभीर बताई गई है। दुर्घटना के बाद टवेरा में सवार चार से पांच लोग भाग निकले थे। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।
नागझिरी थाना क्षेत्र के देवासरोड स्थित निर्मला कांवेंट स्कूल के सामने दोपहर में महाराजा स्कूल की मैजिक, पोददार इंटरेशनल स्कूल की बस और एक टवेरा के बीच ओव्हर टेक करने के प्रयास में टक्कर हो गई। मैजिक में 12 से 15 मासूम बच्चे सवार थे, मैजिक चालक स्कूल की छुट्टी होने के बाद सभी को ग्राम दताना-मताना छोडऩे जा रहा था। पोद्दार स्कूल की बस खाली थी, वहीं टवेरा में 3 से 4 लोग सवार थे।
तीनों वाहनों के बीच हुई दुर्घटना में मैजिक सवार चार बच्चे घायल हो गये। जिन्हे कुछ बाइक सवार युवको ने बाहर निकाला और समीप निर्मला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां 2 बालिका गोरिष्ठा प्रजापति (5) और रियांशी सूर्यवंशी (6) को गंभीर चोट होने पर निजी अस्पताल भेजा गया। गोरिष्ठा केजी फस्र्ट और रियांशी केजी सेकेंड की छात्रा है। वहीं 2 अन्य बालिका को मामूली चोट लगना बताई गई है।
घटनाक्रम की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जांच में पता चला कि टवेरा में चार से पांच लोग सवार थे, जो नशे की हालत में थे। सभी टवेरा छोडक़र पैदल भागे है। दोनों स्कूली वाहनों चालको को चोंट नही आई थी। पोददार स्कूल की बस लेकर चालक मौके से रवाना हो गया था। पुलिस ने टवेरा को जब्त किया और न बर के आधार पर चालक और उसमें सवार लोगों का पता लगाया जा रहा है। महराजा स्कूल के प्रिसिंपल रहमत उल्ला खान का कहना था दुर्घटना में घायल होने के बाद निजी अस्पताल उपचार के लिये भेजी गई दोनों छात्राओं की हालत डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताई है।
मैजिक और टवेरा में हुई थी टक्कर
बताया जा रहा है कि महाराजा स्कूल की मैजिक और पोददार स्कूल की बस साथ-साथ चल रही थी। उसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में टेवरा आई और मैजिक को टक्कर मार दी। मैजिक बस से जाकर टकराई थी। स्कूली बच्चों से भरी मैजिक दुर्घटनाग्रस्त होते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। टवेरा राँग साइड सडक़ किनारे जाकर रूक गई थी। जिसमें सवार लोग उतरकर भाग निकले।