पैसों के लिये युवक ने रचा खुद के अपहरण का षड्यंत्र

भाई को कॉल कर बताई घटना, 2 घंटे में पकड़ाया

उज्जैन, अग्निपथ। एक युवक ने पैसों के लिये खुद के अपहरण का षडय़ंत्र रचा और भाई को कॉल कर बताया कि उसे चामुंडा माता चौराहा से कुछ लोगों ने अगवा कर लिया है। मामला पुलिस तक पहुंचा तो 2 घंटे में युवक का पकड़ लिया गया।

कोतवाली थाने पर सुबह 11 बजे जयसिंहपुरा में रहने वाला अर्पित पाठक पहुंचा था और बताया कि उसके भाई अंकित को कुछ लोग दुर्घटना होने के बाद चामुंडा माता चौराहा से उठाकर ले गये है। भाई ने कॉल कर बताया कि 35-40 हजार मांग रहे तभी छोडं़ेगे। पुलिस ने अपहरण होने का मामला सामने आते ही जांच शुरू की और मोबाइल लोकेशन ट्रेस की। 2 घंटे बाद पता चला कि अंकित पाठक चिंतामण क्षेत्र में ही पुलिस पहुंची और युवक को मंदिर के समीप से तलाश निकाला। पूछताछ करने पर उसने भाई को झूठी अपहरण की कहानी बताना कबूल किया। पुलिस उसे थाने लेकर आई है।

वीडियो कॉल से युवती ने फंसा था जाल में

पुलिस पूछताछ में अंकित पाठक ने बताया कि वह महाकाल मंदिर में सिक्युरिटी गार्ड का काम करता है। कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर एक युवती का वीडियो कॉल आया था। जिसने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। जिसे वायरल करने की धमकी देकर वह 30 हजार की मांग कर रही थी। वह काफी डर गया था, युवती का तीन दिनों से कॉल आ रहा था, जिसके चलते उसने खुद के अपहरण की कहानी रची और परिवार से रूपयों की मांग की थी। उसकी शादी नहीं हुई थी। वीडियो वायरल होने से उसकी और परिवार की इज्जत खराब हो जाती।

अपहरण की झूठी कहानी रचने और परिजनों से रूपयों की मांग करने वाले युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। उसके साथ ब्लैकमेलिंग का मामला हुआ है। जिसकी शिकायत आईटी सेल में दर्ज कराने को कहा गया है।

– शैलेन्द्र शर्मा, टीआई कोतवाली

Next Post

ट्रेक्टर की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

Mon Oct 16 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। रात में खेत जुताई कर रहा युवक ट्रेक्टर में लगे रोटावेटर की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के बयान दर्ज किये है। आगररोड पर ग्राम छितरखेड़ी में रहने वाला राहुल पिता परमानंद रविवार रात भानेज सचिन के साथ […]