ट्रेक्टर की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

मौत

उज्जैन, अग्निपथ। रात में खेत जुताई कर रहा युवक ट्रेक्टर में लगे रोटावेटर की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के बयान दर्ज किये है। आगररोड पर ग्राम छितरखेड़ी में रहने वाला राहुल पिता परमानंद रविवार रात भानेज सचिन के साथ खेत जोतने के लिये ट्रेक्टर लेकर पहुंचा था। ट्रेक्टर में रोटावेटर लगा था। भानेज ट्रेक्टर चला रहा था, उसी दौरान राहुल संतुलन बिगडऩे से पीछे की ओर गिर पड़ा।

रोटावेटर की चपेट में आने से दब गया और गंभीर घायल हो गया। भानेज ने परिजनों को घटना की जानकारी दी और रात में ही राहुल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मौत होने की पुष्टि करते हुए शव पोस्टमार्टम कक्ष में रख घट्टिया थाना पुलिस को सूचना दी। सुबह पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।

बीमारी से परेशान वृद्ध ने रात में लगाई फांसी

उज्जैन, अग्निपथ। बीमारी से परेशान वृद्ध ने रविवार-सोमवार रात वृद्ध ने फांसी लगा ली। सुबह पुत्र नींद से जागा तो पिता को फंदे पर लटका देखा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

पंवासा थाना क्षेत्र की भगतसिंह कालोनी में रहने वाला कमल पिता गोकुलसिंह (60) तीन सालों से बीमार चल रहा था। वह बेटा-बहू के साथ दो मंजिला मकान में रहता था। सुबह पुत्र ऊपरी मंजिल से नीचे आया तो उसने पिता को पंखे पर रस्सी के फंदे से लटका देखा। उसने आसपास के लोगों को बुलाया और पिता को फंदे से उतारा, पिता की मौत हो चुकी थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई और शव जिला अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।

पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि कमल की पत्नी का 6 साल पहले निधन हो गया था। जिसके बाद से वह डिप्रेशन में रहने लगे थे, तीन सालों से बीमार भी चल रहे थे। संभवत: इसी के चलते उन्होंने मौत को गले लगाया है। थाना प्रभारी करण खोवाल के अनुसार जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आत्महत्या का सही कारण सामने आ पायेगा।

Next Post

पालकी में उमा, नंदी पर महेश

Mon Oct 16 , 2023
सांझी महोत्सव के समापन पर मां उमा की सवारी निकली उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चले उमा सॉझी महोत्सव के समापन पर आज भगवान श्री महाकालेश्वर की भॉति वर्ष में एक बार निकलने वाली श्री उमा माता जी की सवारी सायं 4 बजे […]