उमा-सांझी महोत्सव के समापन पर मंदिर समिति ने किया आयोजन
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकाल के आंगन में सोमवार को कन्या पूजन का आयोजन किया गया। उमा-सांझी महोत्सव के समापन मौके पर यह कन्या पूजन और भोजन का आयोजन श्री महाकालेश्वर मंदिर नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में किया गया था। सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे कन्या भोज और पूजन का शुभारंभ हुआ। दोपहर तक करीब तीन सौ से अधिक कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया। उन्हें भेंट आदि देकर विदा किया गया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में पांच दिवसीय उमा सांझी महोत्सव चल रहा था जिसका समापन सोमवार को अश्विन शुक्ल द्वितीया को हुआ। समापन मौके पर परम्परानुसार मंदिर समिति के निशुल्क अन्नक्षेत्र में कन्या भोज हुआ। अन्नक्षेत्र के प्रभारी मिलिंद वैद्य ने बताया कि हर साल नवरात्रि के दूसरे दिन उमा सांझी महोत्सव का समापन होता है। चूंकि यह माता की आराधना का पर्व है इस कारण मंदिर समिति द्वारा कन्या भोज का आयोजन कर उमा सांझी महोत्सव का समापन किया जाता है।
कन्या पूजन मंदिर प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य पं. राजेंद्र शर्मा गुरुजी ने किया। मंदिर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी, प्रतीक द्विवेदी, मनीष तिवारी, राजेंद्र सिंह सिसोदिया मौजूद थे। गुरुजी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर समिति का यह आयोजन महिला/बालिका सम्मान के प्रति भी इंगित करता है। प्रत्येक व्यक्ति को न सिर्फ नवरात्रि बल्कि हमेशा घर या बाहर हर जगह नारी शक्ति का सम्मान करना चाहिए।