उज्जैन में चल रहे 300 फर्जी क्लीनिक व दवाखाने पर दबिश की तैयारी

रजिस्ट्रेशन सिर्फ 195 के पास, सीएमएचओ ने 54 वार्डों के लिये 6 टीमें बनाईं

उज्जैन, अग्निपथ। बिना डिग्री और रजिस्ट्रेशन के मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग अब कार्रवाई की तैयारी में हैं। सीएमएचओ में इनकी सूची तैयार हो गई है। इनकी कार्रवाई के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है। वहीं ब्लॉक स्तर पर भी बीएमओ को बिना डिग्री क्लिनिक चलाने वाले के खिलाफ स त कार्रवाई करने के निर्देश सीएमएचओ द्वारा दिये गये हैं।

वर्तमान में 300 से अधिक झोलाछाप डॉक्टर बिना डिग्री और रजिस्ट्रेशन के उज्जैन शहर से लेकर गांवों तक प्रैक्टिस कर रहे हैं। यह डॉक्टर न सिर्फ मरीजों का आर्थिक शोषण करते हैं, बल्कि मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ भी कर रहे हैं। गलत इलाज के कारण कई बार मरीजों की जान आफत में पड़ जाती है। आए दिन ऐसे डॉक्टरों के इलाज से लोगों की मौत भी हो रही है।

कुछ ही दिन पूर्व एक युवक की मक्सी रोड स्थित क्लीनिक में डॉक्टर के इलाज से मौत हो गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक को सील कर दिया था। इसी घटना के बाद ही जिला स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक से लेकर नर्सिंग होम तक पर जांच शुरू करने के निर्देश दिए।

अब देखना यह है कि स्वास्थ्य विभाग की स ती के बाद क्या उज्जैन में झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला कम होता है या फिर मामला शांत होते ही एक बार फिर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ होना शुरू हो जाएगा।

बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे क्लीनिकों के खिलाफ समय समय पर कार्रवाई विभाग द्वारा की जाती है। एक बार फिर जिलेभर में अभियान चलाकर बिना रजिस्ट्रेशन क्लीनिक संचालित करने वाले डॉक्टरों पर कारवाई की तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने की है। इसके लिए शहर में ही 6 टीमों का गठन किया गया है। ब्लॉक स्तर पर भी बीएमओ को कार्रवाई के निर्देश प्रदान किये हैं।

-डॉ. दीपक पिप्पल, सीएमएचओ उज्जैन

Next Post

घर के बाहर खड़ी कार में लगी आग

Tue Oct 17 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। घर के बाहर खड़ी कार में मंगलवार सुबह 5 बजे आग लग गई। आगजनी का पता चलने पर परिवार नींद से जागा। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि एके […]