घर के बाहर खड़ी कार में लगी आग

उज्जैन, अग्निपथ। घर के बाहर खड़ी कार में मंगलवार सुबह 5 बजे आग लग गई। आगजनी का पता चलने पर परिवार नींद से जागा। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि एके बिल्डिंग के पास रहने वाले सुनील कोटवानी ने अपनी कार घर के बाहर खड़ी की थी। 5 बजे आग लगने की आवाज सुनकर नींद से जागे और बाहर आये। उनकी कार लपटो से घिरी थी। आगजनी की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और काबू पाया।

आगजनी कैसे हुई स्पष्ट नही हो पाया है। सुनील कोटवानी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। कार 20 लाख कीमत की बताई गई है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है।

देशी कट्टे के साथ पकड़ाया जिलाबदर बदमाश

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात जिलाबदर बदमाश के क्षेत्र में आने की सूचना मिलने पर नीलगंगा पुलिस ने हिरासत में लिया तो उसके पास से देशी कट्टा बरामद हो गया।टीआई विवेक कनोडिया ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि जिलाबदर बदमाश आकाश पिता रामविलास पंवार निवासी अमरदीप नगर हरिफाटक चौराहा के पास दिखाई दिया है।

पुलिस टीम बदमाश की गिर तारी के लिये पहुंची। पार्किंग के पास से उसे हिरासत में लिया गया और थाने लाया गया। जहां तलाशी के दौरान उसके पास से देशी कट्टा बरामद हो गया। बदमाश के खिलाफ आ र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर अवैध रूप से देशी कट्टा रखने के मामले में पूछताछ की जा रही है।

टीआई कनोडिया के अनुसार बदमाश क्षेत्र का हिस्ट्रीशिटर है। जिसे सालभर के लिये जिलाबदर किया गया था। अवधि समाप्त होने से 2 माह पहले वह शहर में आ गया था। महाकाल पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान लालपुल के समीप से जीवाजीगंज क्षेत्र के रहने वाले बदमाश को संदिग्ध हालत में घूमते हुए रोका और तलाशी ली तो उसके पास से देशी कट्टा बरामद हो गया। टीआई अजय वर्मा ने बताया कि बदमाश राजा सांगते के खिलाफ आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

Next Post

सडक़, बिजली और पानी नहीं तो वोट नहीं

Tue Oct 17 , 2023
ग्राम पिंदोनिया के ग्रामीणों ने की चुनाव बहिष्कार की घोषणा शाजापुर, अग्निपथ। विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होती जा रही है तो चुनावी समर मेें विरोध के स्वर भी मुखर होते जा रहे हैं। वहीं मूलभूत समस्याएं हल नहीं होने से नाराज मतदाता भी अब राजनेताओं और प्रशासन से […]