पुलिस ने 4 देशी कट्टे और नाल जब्त की, कई प्रकरणों में फरार था
धार, अग्निपथ। राजगढ़ पुलिस ने दो प्रकरणों में फरार लिस्टेट गुंडे हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। उससे देशी कट्टे और हथियार बनाने में काम आने वाली नाल जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपी सोशल मीडिया पर खुद के साथ हथियारों के फोटो अपलोड करने का शौकीन है। आरोपी के विरुद्ध 3 थानों में 5 अपराध सहित स्थाई एवं गिरफ्तार वारंट भी जारी हो चुके थे।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सोमवार को एक युवक पीठ पर बैग टांग कर घुम रहा है और मोटरसाइकिल से अवैध हथियार बेचने के लिए जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर राजगढ़ पुलिस की दो अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस पुछताछ में अपना नाम सद्दाम पिता जेवरिया गामड निवासी महापुरा बताया।
तलाशी लेने पर सद्दाम से चार देशी कट्टे 12 बोर के जप्त किए गए। पुलिस ने आरोपी सद्दाम पर आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। रिकॉर्ड खंगालने पर आरोपी सद्दाम पर पूर्व में आबकारी एक्ट तहत अपराध पाए गए है साथ ही आरोपी रिकॉर्ड धारी गुंडा है जिसपर अमझेरा थाने से जारी न्याायालय का स्थाई वारंट में फरार था।
आरोपी को पकडऩे में सराहनीय कार्य थाना प्रभारी संजय कुमार रावत, उप निरीक्षक पृथ्वी सिंह तोमर, सहायक उपनिरीक्षक सुनील राजपूत, प्रधान आरक्षक विपिन जाट, आरक्षक मूनसिंह सत्यपाल, दिलीप एसडीओपी कार्यालय के स्टाफ की भूमिका रही।