मादक पदार्थ गांजे के साथ गिरफ्त में आया युवक
उज्जैन, अग्निपथ। आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस दिन-रात चैकिंग अभियान चला रही है। बीती रात चार थाना पुलिस ने चार बदमाशों के पास से देशी कट्टे बरामद किये है। 2 जिंदा राउंड भी जब्त किये गये है। चैकिंग में पुलिस को गांजा बरामद करने में भी सफलता मिली है।
निर्वाचन आयोग और एसपी सचिन शर्मा के निर्देश पर पुलिस आचार संहिता के मद्देनजर चैकिंग अभियान चला रही है। पंवासा थाना पुलिस श्री सिंथेटिक्स चौराहा के पास नवलखी पार्क के पास चैकिंग कर रही थी, उसी दौरान सिगरेट पी रहे युवक की तलाशी ली गई। जिसके पास से देशी कट्टा जिंदा राउंड लगा बरामद हो गया। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई उसने गुलफाम पिता अब्दुल रज्जाक (24) ताजपुर होना बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ आ र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है।
गुलफाम ताजपुर क्षेत्र का बदमाश होना सामने आया है। जिसके खिलाफ डराने-धमकाने के मामले दर्ज है। चैकिंग के दौरान भैरवगढ़ थाना पुलिस ने ग्राम गौंसा मेन रोड से जितेन्द्र पिता जगननाथ (42) को पकड़ा, जिसके पास से कट्टा मिला है। नानाखेड़ा पुलिस द्वारा की जा रही बस स्टेंड पर चैकिंग के दौरान अक्षयनगर का रहने वाला शुभम पिता बंशीलाल (30) हाथ लग गया।
बदमाश प्रवृति का होने पर तलाशी लेने पर उसके पास से भी अवैध कट्टा जब्त किया। रात में ही चिमनगंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि सेंटपाल स्कूल के सामने कालोनी में एक बदमाश अवैध पिस्टल लेकर लोगों को धमकाने का प्रयास कर रहा है। पुलिस बदमाश की घेराबंदी के लिये पहुंच गई। बदमाश भाग निकला था, जिसका पीछा कर पकड़ा गया। बदमाश न्यू राजीवनगर का रहने वाला अभिषेक बैस (22) वर्ष है। जिसके पास से जिंदा कारतूस लगा कट्टा जब्त किया है। सभी के खिलाफ पुलिस ने आम्र्स एक्ट के प्रकरण दर्ज किये और बुधवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया।
वाकणकर ब्रिज के पास पकड़ाया गांजा
रात्रि गश्त के दौरान नीलगंगा पुलिस वाकणकर ब्रिज तक पहुंची थी, उसी दौरान पुलिस की गाड़ी देख युवक ने दौड़ लगा दी। संदेह होने पर पुलिस ने पीछा किया, उसे हाथ में प्लास्टिक की थैली थी, कुछ दूरी तक पीछा कर उसे पकड़ा गया और थैली की तलाशी ली गई। जिसमें मादक पदार्थ गांजा भरा होना सामने आया।
टीआई विवेक कनोडिया ने बताया कि मादक पदार्थ के साथ गिरफ्त में आया युवक बागपुरा का रहने वाला जितेन्द्र मौरे (30) है। उसके पास से 850 ग्राम गांजा मिला है। मामले में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। गांजा 8 हजार रूपये कीमत का होना सामने आया है। संभावना है कि पूछताछ में उससे कुछ ओर मादक पदार्थ के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों का पता चल सकता है।