रिश्तेदारी में गई महिला के मकान में लाखों की चोरी

Tala toda

पुलिसकर्मी के मकान में भी हुई वारदात

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात रिश्तेदारी में गई महिला के मकान का ताला तोडक़र बदमाशों ने लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की है। चोरी की दूसरी वारदात पुलिसकर्मी के मकान में होना सामने आई है। जिसमें संदेह बना हुआ है।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि भूखी माता मंदिर के समीप रहने वाली रेखाबाई पति गेंदालाल माली रात को क्षेत्र में रहने वाले रिश्तेदार के यहां चली गई थी। सुबह जब वापस लौटी तो ताला टूटा मिला। चोरों ने अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषणों के साथ हजारों रूपये नगद और कपड़े चोरी कर लिये थे। रात में हुई चोरी की सूचना पुलिस को मिली। जांच के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। चोरी का दूसरा मामला माधवनगर थाने के समीप पुलिस मित्र कालोनी में होना सामने आया।

यहां रहने वाले राहुल पिता बाबूलाल ने शिकायत दर्ज कराई कि मकान का ताला खोलकर अज्ञात बदमाश ने घर में रखे आभूषण चोरी कर लिये है।
वारदात 16 से 18 अक्टूबर के बीच हुई है। माधवनगर पुलिस ने बताया कि मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। राहुल के पिता पुलिसकर्मी है और झारडा थाने पर पदस्थ है। मकान में राहुल रहता है, वह काम के सिलसिले में 2 दिनों से बाहर गया हुआ था। बिना ताला टूटे हुई चोरी में संदेह प्रतीत हो रहा है। जांच के बाद मामला स्पष्ट होगा। फिलहाल प्रकरण दर्ज किया गया है।

थैली काटकर बदमाशों ने उड़ाए 1.10 लाख रुपये

उज्जैन, अग्निपथ। मक्सीरोड बैंक ऑफ इंडिया में बदमाशों ने एक व्यक्ति की थैली काटकर 1.10 लाख रूपये उड़ा दिये। वारदात के बाद पुलिस ने मामला जांच में लिया है। बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हंै।

माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि मक्सीरोड बैंक ऑफ इंडिया में दोपहर के समय सिकंदर पिता दिलावर खान निवासी पांड्याखेड़ी 3.70 लाख रूपये जमा करने के लिये पहुंचा था। बैंक में लगी कतार के बीच खड़ा था, उसी दौरान भीड़ के बीच उसकी थैली काटकर उसमें से अज्ञात बदमाश ने 1.10 लाख रूपये उड़ा दिये। काउंटर पर पैसे जमा करने के दौरान थैली कटी और उसमें से रूपये गायब होने पर हडकंप मच गया। मामले की सूचना सिकंदर खान ने थाने पहुंचकर की।

पुलिस बैंक पहुंची और वहां लगे कैमरों के फुटेज खंगाले, लेकिन बैंक के अंदर लगा कैमरा बंद होना सामने आया। आसपास और बाहर लगे कैमरे में सिकंदर थैली लेकर बैंक में आता दिखाई दे रहा है, लेकिन उसके साथ वारदात करने वालों का कुछ पता नहीं चल पाया है। मामले में शिकायती आवेदन लेकर जांच की जा रही है। सिकंदर के अनुसार वारदात बैंक के अंदर ही हुई है। वह पोलेट्री फार्म संचालित करता है।

Next Post

नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से धोखाधड़ी

Wed Oct 18 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। आबकारी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम से युवक से 3 लाख की धोखाधड़ी हो गई। पुलिस ने जांच के बाद मामले में प्रकरण दर्ज किया है। नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि क्षिप्रा विहार कालोनी में रहने वाले संदीप जाट की कुछ माह पहले दोस्त ने तिरूपति […]