अपना रेस्टोरेंट पर व्यापारियों के परिवार को मोसंबी के स्थान पर पाइनापल जूस देने पर विवाद

देवास रोड के रेस्टोरेंट में देर रात दो घंटे हंगामा और कर्मचारियों में होता रहा विवाद

उज्जैन, अग्निपथ। व्यापारियों के परिवार को देवास रोड स्थित अपना रेस्टोरेंट पर मोसंबी के स्थान पर पाइनापल का जूस दिए जाने को लेकर मंगलवार रात में विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर इंदौर में रहने वाले रेस्टोरेंट संचालक को शिकायत करने के बाद विवाद शांत हुआ।

दरअसल उज्जैन अनाज मंडी के व्याापरी मनीष जैन गावडी और राजेश खंडेलवाल देवास रोड पर तरणताल के पहले बने अपना रेस्टोरेंट पर परिवार के साथ गए थे। जहां उन्होंने मोसंबी के जूस का आर्डर दिया था। परन्तु वेटर ने पाइनापल का जूस सर्व कर दिया था। जब गावडी और उनके दोस्त ने आपत्ति ली तो उसे बदलने को लेकर रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारी विवाद करने लगे। करीब दो घंटे तक रेस्टोरेंट में हंगामा होता रहा।

बाद में कर्मचारियों की शिकायत रेस्टोरेंट के संचालक से पप्पू राठौर से इंदौर में की गई। इसके बाद कर्मचारियों ने गलती मानते हुए माफी मांगी। व्यापारी गावड़ी का कहना है कि रेस्टोरेंट में ग्राहकों से कर्मचारियों का व्यवहार ठीक नहीं रहता है। वहीं खाद्य पदार्थों की क्वालिटी भी ठीक नहीं है। इसलिए खाद्य विभाग और प्रशासन को इनकी जांच करके कार्रवाई करना चाहिए। क्योंकि यह लोगों की सेहत से जुड़ा हुआ मामला है। इस समय नवरात्रि के व्रत चल रहे हैं ऐसे में लोगों की सेहत को नुकसान पहुंच सकता है।

Next Post

शक्ति का सृजन समाज सेवा में निष्पक्ष भाव से करें: चंदेल

Wed Oct 18 , 2023
मां हरसिद्धि परिसर में नृत्यांजलि द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ उज्जैन, अग्निपथ। श्री हरसिद्धि भक्त मंडल के तत्वाधान में नवदुर्गा नगर में नौ दिवसीय सांस्कृतिक बेला में मालवा कला केंद्र निर्देशिका श्रीमती सुषमा व्यास के नेतृत्व में कलाकारों द्वारा भजन एवम नृत्यांजलि की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार […]